नए रूप में आरक्षण लाना चाहती है केंद्र सरकार: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण को अब नए रूप में लाने की साजिश कर रही है।
समाजवादी किसी का हक छीनना नहीं चाहते हैं पर यह जरूर चाहते हैं कि आबादी के हिसाब से आरक्षण हो। केंद्र जाति जनगणना कराकर तय कर सकता है कि किसकी कितनी भागीदारी रखी जाए।
अखिलेश शनिवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय के लोहिया सभागार में जननायक कपरूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण के बाद उनके विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सविता समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कपरूरी ठाकुर ने ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलकर जो ऊंचाई हासिल की उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा सविता समाज संगठन को मजबूत करे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines