Advertisement

upbasiceduboard.gov.in पर एक्टिव हुआ UPTET 2018 Revised Result का लिंक

upbasiceduboard.gov.in पर UPTET-2018 - Primary Result (Revised) का लिंक एक्टिव हो गया है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद ने गुरुवार शाम यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया था।
उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर जाकर Click Here for UPTET-2018 - Primary Result (Revised) के लिंक पर क्लिक कर अपना संशोधित रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पहले जारी किेए गए रिजल्ट में 3,66,285 उम्मीदवार पास हुए थे। गुरुवार को जारी रिवाइज्ड रिजल्ट में और 19,852 उम्मीदवारों को पास किया गया है। यानी अब यूपीटीईटी प्राथमिक परीक्षा 2018 में कुल 3,86,137 उम्मीदवार पास हुए हैं।
अंतिम तिथि बढ़ी
69,000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि पहले 20 दिसंबर थी। संशोधित परिणाम जारी किए जाने के साथ-साथ अब इसे बढ़ाकर 22 दिसंबर, 2018 (शाम 6 बजे तक) कर दिया गया है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, 2018 है। ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेने कि अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2018 है।

इस तरह बनेगा शैक्षिक गुणांक: 
इस बार राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए कोई कट ऑफ नहीं तय किया है। लिहाजा इस परीक्षा के 60 फीसदी नंबर जोड़े जाएंगे। वहीं दसवीं, बारहवीं, स्नातक और बीटीसी/डीएड/बीएड के 10-10 फीसदी अंक जोड़े जाएंगे।
उदाहरण के तौर पर- यदि किसी अभ्यर्थी को 10वीं, 12वीं, स्नातक में 60-60 अंक मिले हैं और बीएड में 70 अंक मिले तो इनके 10-10 फीसदी होंगे -> 6+
6+6+7=25
वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा में यदि 90 अंक आते हैं तो इसका 60% = 36
इस इस प्रकार कुल अंक = 61
बीटीसी की मेरिट: हाईस्कूल से बीटीसी तक मिले अंकों के प्रतिशत का 10 प्रतिशत 7+7+7+8=29, शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले अंक 90 का 60 प्रतिशत=36, कुल अंक 29+36=65


शिक्षक भर्ती में आधे अंक पाने पर भी शिक्षक बन जाएंगे शिक्षामित्र-
शिक्षामित्र की मेरिट: हाईस्कूल से दूरस्थ बीटीसी तक मिले अंकों के प्रतिशत का 10 प्रतिशत 6+6+6+8=26, शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले अंक 45 का 60 प्रतिशत=18, और अधिक भारांक 25 कुल अंक 26+18+25=69

UPTET news