latest updates

latest updates

SCIENCE QUIZ: शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा हेतु विज्ञान विषय प्रश्नोत्तरी पार्ट-1

SCIENCE QUIZ: शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा हेतु विज्ञान प्रश्नोत्तरी पार्ट-1



प्रश्न- पांच शुद्ध धातुओं के नाम बताइए जो घरेलू उपकरणों में प्रयोग की जाती है?
उत्तर- तांबा,लोहा ऐलुमिनियम चांदी और सोना

प्रश्न- ऐसी धातुओं के नाम बताओ जिन्हें अत्यधिक शुद्धता की आवश्यकता होती है 
उत्तर- जर्मेनियम और टाइटेनियम ऐसी धातु है जिन्हें अत्यधिक शुद्धता की आवश्यकता होती है.


प्रश्न- अपरूपता की परिभाषा बताएं ? उत्तर- ऐसी धातु जो विश्व में यह प्रकृति में अनेक रूपों में पाए जाते हैं एक दूसरे के अब रूपक कहलाते हैं यह तत्व भौतिक गुणों में भिन्न परंतु रासायनिक गुणों में समानता रखते हैं जैसे कार्बन दो रूपों में मिलता है हीरा और ग्रेफाइट
प्रश्न- हीरे के प्रमुख गुण क्या है संक्षिप्त में उत्तर दीजिए उत्तर- हीरा देखने में पारदर्शक और बहुत ही कठोर होता है इसकी ऊष्मीय चालकता बहुत उच्च होती है
प्रश्न- पॉलिएस्टर को किस प्रकार के उद्योग में काम में लाते हैं? उत्तर-इसे विभिन्न प्रकार का कपड़ा बनाने तथा हाज पाइप आदि बनाने में प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न- प्लास्टिक किसे कहते हैं उत्तर- ऐसे बहुलक जिन्हें हम आसानी से किसी भी आकार में रूपांतरित कर सकते हैं प्लास्टिक कहलाते हैं प्लास्टिक का उपयोग पीवीसी पाइप बनाने में किया जाता है
प्रश्न - रबड़ किसे कहते हैं? उत्तर-रबड़ प्रकृति में पाए जाने वाला एक बहुलक है जिसे रबड़ के वृक्ष से लैटेक्स के रूप में हम प्राप्त करते हैं। रबड़ को आसानी से दबाया या मोड़ा जा सकता है। रबड़ आइसोप्रिन मोनोमर का बहुलक है।
प्रश्न- साबुनीकरण किसे कहते हैं परिभाषित कीजिए उत्तर- जब हम बसाया तेल को सोडियम हाइड्रोक्साइड के घोल में गर्म करते हैं तो उसके व्यक्तित्व कर संबंध वसा अम्ल या गिलसरोल के सोडियम लवण बनाते हैं। इस प्रक्रिया को साबुनीकरण कहते हैं
प्रश्न-हाइड्रोकार्बन को परिभाषित कीजिए? उत्तर-ऐसे ही हो गई जो मात्र कार्बन तथा हाइड्रोजन से मिलकर बनते हैं हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं जब कार्बन परमाणु हाइड्रोजन के साथ सहयोग करते हैं तभी हाइड्रोकार्बन बनते हैं.
प्रश्न-विद्युत का उपयोग हम किन किन कार्यों में करते हैं ? उत्तर- विद्युत का उपयोग हम प्रकाश एवं उर्जा के रूप में करते हैं.
प्रश्न- बल किस प्रकार के भौतिक राशि है अदिश या सदिश ? उत्तर- क्योंकि बल में दिशा और परिणाम दोनों होते हैं इसलिए बल एक सदिश राशि है.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates