आजमगढ़ रशिक्षुओं को आज भी नहीं मिलेगा नियुक्तिपत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 23/01/2015

आजमगढ़। टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्तिपत्र 23 जनवरी को भी नहीं मिलेगा। वजह कि डीएम के स्थानांतरण के चलते डायट की सूची का अनुमोदन ही नहीं हो पाया है।
बताते चलें कि शासनादेश के अनुसार चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरित करना था। लेकिन डायट ने देर से सूची तैयार की। बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूची 17 के बजाय 20 जनवरी को प्राप्त हुई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश ने नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि 21 जनवरी तय की थी। अभी बेसिक कार्यालय ने सूची तैयार की ही थी, कि चौथी काउंसिलिंग में धांधली होने की शिकायत डीएम को मिली। उन्होंने इस आपत्ति के निस्तारण का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी और डायट प्राचार्य को दिया। इस बीच प्रशासन ने नियुक्ति पत्र वितरित करने की तिथि 23 जनवरी घोषित कर दी। बताते चले आपत्ति का निस्तारण हुआ, तभी जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद का स्थानांतरण हो गया। इससे आपत्ति के निस्तारण के बाद तैयार सूची का अनुमोदन अधर में फंस गया है। इसका परिणाम है कि प्रशिक्षु शिक्षकों को 23 जनवरी को भी नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाएगा।


 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe