बलरामपुर updates नियुक्ति पत्रों का वितरण समाप्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 28/01/2015

बलरामपुर : प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय पर वितरित किए जा रहे नियुक्ति पत्रों का वितरण समाप्त हो गया है। अंतिम दिन 12 अभ्यर्थियों ने कार्यालय पहुंचकर अपना नियुक्ति पत्र लिया। इससे जिले में रिक्त 1302 पदों के लिए नियुक्ति पत्र लेने वालों की संख्या 340 हो गई।

प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में शुरू हुई प्रक्रिया चार वर्षो बाद पूरी हो गई। न्यायालय द्वारा निर्धारित की गई मेरिट के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने का सिलसिला मंगलवार को समाप्त हो गया। इस भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर विभाग एनआइसी की साइट में डाली गई सूची में आने वाले अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पहुंचकर अपना नियुक्ति पत्र ले रहे थे। इसी क्रम में नियुक्ति पत्र वितरण के अंतिम दिन मेरिट में आने वाले 12 अभ्यर्थियों ने कार्यालय पहुंचकर काउंटर पर तैनात पचपेड़वा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान यादव से अपना नियुक्ति पत्र लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण के अंतिम दिन कार्यलय पहुंचकर 12 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया है। इससे जिले के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने वालों की संख्या 1303 के सापेक्ष केवल 340 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र लिए हैं।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week