समूह-ग (तृतीय श्रेणी) के सीधी भर्ती के पदों पर चयन के लिए शुल्क की दरें तय

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ ने समूह-ग (तृतीय श्रेणी) के सीधी भर्ती के पदों पर चयन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए शुल्क की दरें तय कर दी हैं। इन दरों को सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्वीकृति दे दी है। सम्मिलित अवर अधीनस्थ प्रतियोगितात्मक परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग जनों के लिए 40 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपए और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के लिए 100 रुपए शुल्क तय किया गया है।
सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा प्रतियोगितात्मक परीक्षा (मुख्य परीक्षा) सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग वर्ग के लिए 80 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 200 रुपए और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के लिए 200 रुपए शुल्क तय किया गया है। अवर-प्रवर वर्ग सहायक परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 160 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग वर्ग के लिए 70 रुपए और अन्य पिछड़ा वर्ग व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए 160 रुपए शुल्क तय किया गया है। वैयक्तिक सहायक-आशुलिपिक परीक्षा टंकक परीक्षा, सम्मिलित लेखाकार, आडिटर और सहायक लेखाकार प्रतियोगिता परीक्षा के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 160 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग वर्ग के लिए 70 रुपए तथा अन्य पिछड़ा वर्ग और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के लिए 160 रुपए शुल्क तय किया गया है। अराजपत्रित पदों के लिए सामान्य के लिए साक्षात्कार शुल्क 60 व अनुसूचित जाति को 20 रुपए देने होंगे। जबकि साक्षात्कार से भरे जाने वाले पदों के लिए शुल्क 80 रुपए व अनुसूचित जाति के लिए 40 रुपए तय किया गया है।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe