Friday, 6 March 2015

शिक्षकों और अफसरों की छुट्टियां हुईं निरस्त

लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा अवधि में विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शिक्षकों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के स्टाफ की कमी नहीं होनी चाहिए, इसलिए किसी भी कार्मिक को इस दौरान कोई अवकाश न दिया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सभी स्तर के अधिकारी, कर्मचारी तथा शिक्षक बिना ड्यूटी मुख्यालय न छोड़ें। इसका कड़ाई से पालन किया जाए। आदेशों की अवहेलना करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी केंद्र पर नकल की शिकायत पर वहां के केंद्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ-साथ 2016 की परीक्षा में ऐसे स्कूलों को पुन: परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। ऐसे केंद्रों को काली सूची में डाल दिया जाएगा। जिलों में स्थापित कॉल सेंटर 24 घंटे काम करने चाहिए। वेबसाइट को भी प्रतिदिन अपडेट किया जाए।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने दिए निर्देश
कहा- बोर्ड परीक्षा के दौरान न हो स्टाफ की कमी


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe