पर्चा लीक मामले में बवाल, आगजनी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पर्चा लीक मामले में बवाल, आगजनी
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस प्री -2015 परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में बुधवार को शहर में जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित युवाओं ने तीन बसों में तोड़फोड़ की। एक को आग के हवाले कर दिया गया। पथराव में एक इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे युवाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया
और रबर की गोलियां दागीं। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के संयोजक कौशल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोकसेवा आयोग और तमाम छात्रावासों के इर्द-गिर्द फोर्स लगा दी गई है।
पर्चा लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव की बर्खास्तगी और पूरी परीक्षा को निरस्त करने की मांग कर रहे प्रतियोगी छात्र बुधवार को करीब 12.30 बजे आयोग का घेराव करने निकले थे। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के संयोजक कौशल सिंह और छात्र नेता रजनीश सिंह उनका नेतृत्व कर रहे थे। पुलिस ने भी इस प्रदर्शन के मद्देनजर पूरी तैयारी कर रखी थी। लोकसेवा आयोग के इर्द-गिर्द बैरिकेडिंग थी। दोपहर लगभग एक बजे ¨हदू छात्रावास में सभा के बाद छात्रों का एक गुट लोकसेवा आयोग की तरफ बढ़ा तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर पथराव शुरू कर दिया गया। पत्थर लगने से थाना प्रभारी जार्जटाउन राजकुमार पांडेय व तीन सिपाही जख्मी हो गए। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो वह ¨हदू छात्रावास में घुस गए। थोड़ी देर बाद छात्रों का दूसरा गुट छात्रावास से निकला और उसने फिर पथराव शुरू कर दिया। इससे पीएसी की एक बस का शीशा टूट गया। पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिए दोबारा लाठीचार्ज किया। हवा में रबर की गोलियां भी चलाई गई। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के संयोजक कौशल सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस-पीएसी ने ¨हदू हॉस्टल में घुसकर सभी कमरों के दरवाजे बंद कराए और अंत:वासियों को बाहर न निकलने की हिदायत दी। ¨हदू हॉस्टल के पास जब यह सब हो रहा था, तभी केपीयूसी व हॉलैंड हॉल के अंत:वासी भी सड़क पर उतर आए। केपीयूसी के सामने पथराव कर एक सिटी बस को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हॉलैंड हाल छात्रावास के सामने भी एक निजी बस पर पत्थर फेंके गए। इससे दोनों बसों के शीशे चकनाचूर हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। इसी बीच बैंक रोड पर छात्रों ने सिटी बस पर पथराव करने के बाद उसमें आग लगा दी। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती बस का काफी हिस्सा खाक हो चुका था। करीब दो बजे के आसपास यह अफवाह फैल गई कि छात्रों के एक गुट ने प्रयाग स्टेशन पर खड़ी कानपुर एक्सप्रेस में आग लगा दी है। फोर्स स्टेशन पहुंची तो पता चला कि ट्रेन में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। दोपहर एक से तीन बजे तक टुकड़ों में बंटे छात्र गुटों और पुलिस के बीच टकराव होता रहा। तनाव के मद्देनजर छात्रावासों और लोकसेवा आयोग के इर्द-गिर्द पुलिस-पीएसी व आरएएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने व लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe