देरी का कारण बताने में उलझे शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : सुबह से ही मौसम अच्छा था। बूंदाबांदी हो रही थी। इधर सेकंड सटर्डें का अवकाश भी। शिक्षकों ने सोचा भी न था छुट्टी के दिन भी बीएसए राह मेंखड़े होंगे। आसफाबाद क्रा¨सग पर शिक्षक पहुंचे तो हड़बड़ा गए। कईयों के चेहरों से पसीना आ गया। रंगे हाथों चोरी पकड़ी गई थी। इस दौरान मटसैना की एक शिक्षिका तो दूर से ही बीएसए को देख कर वापस लौट गई।
एबीआरसी ने उनका फोन भी मिलाया, लेकिन इसके बाद भी वह वापस नहीं आई। उक्त शिक्षिका पर गैरहाजिरी के साथ में अनुशासनहीनता के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार की चे¨कग मेंएक दर्जन से ज्यादा शिक्षक देर से स्कूल जाते हुए मिले। इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।शनिवार को बूंदाबांदी के बाद भी बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने सुबह ही डिप्टी बीएसए तरुण कुमार को बुला लिया। शिकोहाबाद की ही तर्ज पर फीरोजाबाद में भी रास्ते में चे¨कग की योजना बनाई। चे¨कग स्पॉट के रूप में आसफाबाद रेलवे क्रा¨सग को चुना तथा ब्लाक में कार्यरत सहायक ब्लायक समन्वक दिनेश कुमार एवं रामकुमार भी मौके पर बुला लिए। इसदौरान शिक्षक देर से स्कूल जाते हुए मिले तोशिक्षकों ने बहाने बाजी शुरु कर दी। किसी नेबच्चों के बीमार होने का बहाना बनाया तो कोईबरसात की वजह से देरी को वजह बता रहा था, लेकिन बताते वक्त वह यह भी भूल गए, स्कूल वक्त सुबह सात बजे का था तथा बूंदाबांदी आठ बजे के करीब शुरु हुई है।इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई :मीनाक्षी गुप्ता प्राथमिक स्कूल शेरपुर आनंदीपुर, संजू कुमारी बीटीसी प्रशिक्षु जलालपुर, उपेंद्र ¨सह किशनदासपुरा, रूपा शर्मा उमराव का पुरा, रमा शर्मा अनुदेशक दतावली, अर्चना प्राथमिक स्कूल पिलुआ, सुनीता राठौर गढ़ी तिवारी, नीरज तिवारी फतेहपुर आनंदीपुर, रश्मि गुप्ता मटसैना, नीलम कुशवाहा प्राथमिक स्कूल लेखराज पुर एवं राखी भारद्वाज।नारखी के कई स्कूलों में शिक्षक मिले गैरहाजिरबीएसए ने नारखी के भी कई स्कूलों में छापामार कार्रवाई की। पचवान आवासीय कॉलोनी में बीएसए बालमुकुंद प्रसाद के पहुंचने पर यहां पर छह में से मात्र पांच ही शिक्षक उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक के गैरहाजिर मिलने को बीएसए ने गंभीरता से लिया है। पूर्व में निरीक्षण के दौरान भी प्रधानाध्यापक गैरहाजिर मिले थे, ऐसे में प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जा रहीहै। वहीं पचवान के प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया। भरतपुरा स्कूल बंद मिला।एनपीआरसी पर पहुंचे बीएसए तो नहीं मिले शिक्षक :शाहपुर प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए को अनुदेशक पढ़ाते हुए मिले। शिक्षकों के संबंध में पूछने पर पता चला तीन शिक्षक हैं, लेकिन एनपीआरसी पर कॉपी जांचने चले गए हैं। बीएसए यहां से एनपीआरसी पर पहुंचे तो वहां शिक्षकों के हस्ताक्षर मिले, लेकिन शिक्षक मौैजूद नहीं मिले। इन शिक्षकों से भी विभाग स्पष्टीकरण तलब करेगा।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details