Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परमादेश याचिका संख्या 167/2015 , हिमांशु राणा - 3 LAKH POST KHALEE - 3 लाख पद रिक्त पड़े : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आनंद नंदन सर ने ओन रिकॉर्ड काउंटर जो की परमादेश याचिका संख्या 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths में आया था जिसमे उल्लेखित 3 लाख रिक्त पड़े पदों से किया था और वो काउंटर स्वयं दीपक मिश्रा सर ले गए थे ।

जैसा कल बताया था कि सरकारी अधिवक्ता ने मात्र 10-12000 पद होने की बात कही थी जिसे आनंद नंदन सर ने ओन रिकॉर्ड काउंटर जो की परमादेश याचिका संख्या 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths में आया था जिसमे उल्लेखित 3 लाख रिक्त पड़े पदों से किया था और वो काउंटर स्वयं दीपक मिश्रा सर ले गए थे ।
आप स्वयं इन चीज़ों का उल्लेख आदेश में देखेंगे ।
कुछ अराजक तत्व लगातार भ्रमित कर रहे हैं पर हम नहीं रुकेंगे और याद रखियेगा आज की बात हमारी "167/2015 पर ही होना है अब...



Himanshu Rana
 ·

167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths ऐताहसिक इतिहास बनने जा रहा है महादेव के आशीर्वाद से।
विस्तार से शाम को ।
आज पाँचवा आदेश लाए हैं ।
अगली डेट 7 दिसंबर 2015

Himanshu Rana

October 31 at 11:41pm ·

जब जिंदगी में कोई काम असंभव लगने लगे

तभी सही वक्त होता है करतब दिखाने का ।

‪#‎शिक्षामित्रप्रकरण_राणाटीम‬




एक बात और कहना चाहता हूँ शिक्षा मित्र मेरी पोस्ट पर कितना विधवा विलाप कर लें पर ध्यान रहे छोड़ूंगा नहीं अंत तक क्योंकि आपको समझना चाहिए ये लड़ाई मेरी सरकार से है पर आप पर्सनल आ रहे हैं जबकि कायदा बनता है इस वक्त समाजवाद के कपडे उतारना , अपने नेताओं के कपडे उतारना पर आपकी जितनी शिक्षा और समझ है काम उतना ही कर रहे हैं ।
सुधारिये खुद को और वो करिये जो कह रहे हैं ।

धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश

नोट : 1) जो 90/105 का विधवा विलाप कर रहे हैं आदेश में ,
2) जो अपनी कंटेम्प्ट या अधिवक्ताओं की बात कर रहे हैं
सभी का पोस्ट मार्टम आदेश आने पर करेंगे ।
तब तक ऐसों की बजाते रहो।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates