Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

2 लाख टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारोँ को रोजगार और उनका मान-सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लगभग 2 लाख टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारोँ को रोजगार और उनका मान-सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत है जो कि बहुत बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है लेकिन मैँ अपनी सम्पूर्ण टीम के माध्यम से आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हम समस्त रिक्त पदोँ पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियोँ को नियुक्ति दिलाकर ही

शान्त बैठेँगे पर कुछ तुच्छ बुद्धि,ईर्ष्यालु व निन्दक लोग अपनी आदत से बाज नहीँ आते क्योँकि खुद करना तो ऐसे लोगोँ के वश की बात नहीँ और अपनी नेतागिरी दिखाने के लिए हमारी टीम की आलोचना करने के सिवाय उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीँ होता।मेरे अजीज भ्राता हिमांशु राणा,दुर्गेश प्रताप सिँह,जितेन्द्र सिँह सेँगर व अमित सिँह का कोई सामी नहीँ है क्योँकि ये लोग पूरी ईमानदारी और तन्मयता से काम मेँ लगे हुए हैँ इसलिए हमारी सफलता भी सुनिश्चित है।हम 105/90 पर भी गम्भीर हैँ यदि आप इसका अनुपालन करवाना चाहते हैँ तो सभी साथी IA 282-283/2015 अमित सिँह को सपोर्ट करेँ जिसके लिए अपना अधिकाधिक सहयोग बड़े भाई जितेन्द्र सिँह सेँगर के एकाउन्ट मेँ करेँ तभी हम वरिष्ठ अधिवक्ता हायर कर पायेँगे।दोस्तोँ,अब हमारे सामने 4 डेट हैँ और सरकार व शिक्षामित्रोँ की SLP पर 30 नवम्बर तक कभी डेट लग सकती है जिसके लिए हमारी सम्पूर्ण टीम मोर्चा संभाले हुए है पर आपका भी दायित्व बनता है कि संघर्ष के अंतिम दौर मेँ आप भी टीम तन,मन,धन से पूर्ण सहयोग करेँ।मैँ एक बात और स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि जब तक शिक्षामित्रोँ का पूर्णतः सफाया नहीँ होगा तब तक हमारा रास्ता साफ नहीँ होगा इसलिए इन्हेँ तो हटाना ही है बस आपका साथ चाहिए।बस कभी सोचता हूँ तो बहुत कष्ट होता है कि जिन्दगी अनमोल 4 वर्ष बर्बाद हो गये पर फिर अगले ही पल सोचता हूँ कि इस समय सीखा भी बहुत है और अगले कुछ महीनोँ के संघर्ष से हम लाखोँ लोगोँ को रोजगार दिलाकर उनकी दुआयेँ भी पायेँगे इसलिए साथियोँ कुछ दिन और संघर्ष करो और धैर्य रखो आपकी जीत 100% सुनिश्चित है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates