7 नवंबर तक नियुक्ति पत्र न मिलने पर करेंगे दफ्तर का घेराव : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मौलिक नियुक्ति में देरी होने पर बिफरे प्रशिक्षु शिक्षक
बलरामपुर। मौलिक नियुक्ति में देरी होने पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने आक्रोश जताया है। 7 नवंबर तक नियुक्ति न मिलने पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी है।


प्रशिक्षु शिक्षक माता प्रसाद यादव, अमित कुमार गुप्त, राजेश कुमार, ओमेंद्र प्रताप सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, जय प्रकाश तिवारी, दीपक कुमार मिश्र, राम गिरीश, मनीष कुमार सिंह, संतोष कुमार, अनिल कुमार तिवारी, अमित कुमार गुप्त, आदित्य कुमार माथुर व दिनेश कुमार सहित सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षकों ने गुरुवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन के जरिये प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा है कि सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा के निर्देशों का जिले में अनुपालन नहीं किया जा रहा है। सचिव बेसिक शिक्षा ने 25 अक्तूबर को सभी जनपदों के बीएसए को भेजे गए पत्र में कहा है कि विज्ञप्ति की तिथि से 15 दिन के अंदर सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति पत्र हर हाल में दे दिए जाएं। इन लोगों का कहना है कि जनपद में 20 अक्तूबर को समाचार पत्र में मौलिक नियुक्ति के लिए प्रकाशन कराया गया है। इन लोगों ने बीएसए से 7 नवंबर तक प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति पत्र देने की मांग की है।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
 

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC