शिक्षकों की समस्याएं आचार संहिता के बाद हल कराया जाएगा : राम गोविंद चौधरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ : प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन गुरुवार को रवींद्रालय में आयोजित हुआ। इस मौके पर पूर्व बेसिक शिक्षा व वर्तमान समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी विभाग बदलने के बाद पहली बार शिक्षकों से मुखातिब हुए।

इस दौरान जहां उनके चेहरे पर विभाग छिनने का अफसोस था तो वही अपने भाषण के दौरान वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जो घटना घटी, उस पर कुछ नहीं कहना। बस आज इसे अपना विदाई समारोह मान लेता हूं, लेकिन आपको आश्वासन देता हूं कि आपकी जो भी समस्याएं हैं, उसे आचार संहिता के बाद हल कराया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन और मुख्यमंत्री से बात करेंगे।राम गोविंद चौधरी ने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि उन्हें राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से बात की गई है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC