फर्रुखाबाद आज बटेंगे प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नियुक्तिपत्र के लिए रात भर डटे रहे
फर्रुखाबाद। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षकों को नियत तिथि पर उनके मौलिक पद पर नियुक्ति पत्र न मिलने से प्रशिक्षु शिक्षकों ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रभारी बीएसए ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र देने की बात कही।

इसके बावजूद प्रशिक्षु शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त नहीं किया।

गुरुवार को विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षकों ने कार्यालय पर तैनात कर्मचारियों से नियुक्ति पत्र देने की बात पूछी तो उन्होंने प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल से फोन पर वार्ता कर बताया कि नियुक्ति पत्र आज नहीं मिलेंगे। गुस्साए प्रशिक्षु शिक्षक दरी बिछाकर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। एटा निवासी वंदना, कायमगंज निवासी प्रिया, श्वेता, महेंद्र, मैनपुरी निवासी अवनीश, इलाहाबाद निवासी शैलेंद्र यादव तथा कानपुर निवासी राजन ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रभारी बीएसए ने बताया था कि पांच नवंबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके चलते वह लोग यहां आए, पर अब टाल-मटोल की जा रही है।

देर शाम प्रभारी बीएसए ने कार्यालय आकर धरने पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षकों को बताया कि अभी आप लोगों की आवेदन सूची तथा काउंसलिंग का मिलान नहीं हो पाया है। इसके चलते नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाएंगे। काफी समझाने के बाद भी प्रशिक्षु शिक्षक धरने से नहीं उठे और प्रभारी बीएसए ने उन्हें आश्वासन दिया कि शुक्रवार को हर हाल में नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। प्रशिक्षु शिक्षकों ने रात भर कार्यालय के सामने धरना देने की बात कही है। देर शाम तक प्रशिक्षु शिक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन पर बैठे रहे।
रात में भी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC