प्रारूप आ चुका है , फिर भी कंफ्यूजन है कि कैसे क्या करना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रारूप आ चुका है । लोगों को फिर भी कंफ्यूजन है कि कैसे क्या करना है । पहले तो अखबार में निकले इस प्रारूप को कम्प्युटर से टाइप करा लें । उसके पश्चचात उसमें अपने सारे कागजात लगाइये जैसा कि आप हर काउंसलिंग के समय करते हैं । बस इसमें किसी एक आवेदन की छायाप्रति लगाने को कहा है ।

उसको अवश्य लगाए तथा टेट की मार्कशीट भी साथ में संलग्न करें । और उसको भेज दें ।
धन्यवाद
नोट-
1.अगर किसी के पास पुराने आवेदन की कोई प्रति नहीं है तो आवेदन हाथ से भरकर फोटोकॉपी करके लगा दें।
2. सभी फोटोकॉपी को सेल्फ अटेस्ट भी कर सकते हैं यदपि ऐसा कोई निर्देश नहीं है ।
3.सभी 105/90 या अधिक वालों को प्रत्यावेदन करना है ।
4. सभी सर्टिफिकेट्स के साथ काउंसलिंग लैटर भी अवश्य लगाना है ।
5. " मेरे कितने चांस हैं" ऐसे क्वेश्चन जज साहब से जाकर उनके घर पूँछ सकते हैं दीपावली की छुट्टी पर वो घर पर ही मिलेंगे ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC