Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भ्रष्टाचार के कारण नियुक्ति देने में की जा रही आनाकानी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षु शिक्षकों का बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन

रामपुर। नियुक्ति पत्र देने में की जा रही देरी पर गुरुवार को प्रशिक्षु शिक्षकों का गुस्सा भड़क गया। इस पर उन्होंने बीएसए दफ्तर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के चलते ही नियुक्ति पत्र देने में देरी की जा रही है।

साथ ही उन्होंने नियुक्ति पत्र जारी होने तक धरना देने की चेतावनी भी दी है।
प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत प्रदेश में पहले चरण में 43 हजार शिक्षकों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में रामपुर में 523 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति दी जानी है। इसके लिए महिलाओं और विकलांगों से स्कूल आवंटन के लिए विकल्प मांगे थे। विकल्प लिए जा चुके हैं और अब रोस्टर के अनुसार अन्य प्रशिक्षुओं की तैनाती की जानी है। इस बीच प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहे हैं। नियुक्ति पत्र दिए जाने में देरी को लेकर लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को प्रशिक्षु शिक्षकों का पारा चढ़ गया। गुरुवार को प्रशिक्षु शिक्षक बीएसए दफ्तर पहुंच गए, जहां उन्होंने बीएसए केखिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि भ्रष्टाचार के चलते नियुक्ति पत्र देने में देरी की जा रही है। अफसर और कर्मचारी नियुक्ति पत्र देने में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने नियुक्ति पत्र नहीं मिलने तक धरना देने की चेतावनी दी है। हंगामे के वक्त बीएसए दफ्तर में नहीं थे। बीएसए से प्रशिक्षु शिक्षकों ने फोन पर संपर्क साधा,जिस पर उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन प्रशिक्षु शिक्षक धरने से उठने को तैयार नहीं हुए। देर शाम तक प्रशिक्षु शिक्षक धरने पर बैठे रहे। इस मौके पर वैशाली गुप्ता, मनीषा विष्ट, संदीप शर्मा, ललित चौधरी, प्रदीप कुमार, शशिकला, हरिज्ञान मौर्य, योगेश कश्यप, प्रीति, कमलेश, रवि, नसरीन, आशीष आदि रहे।
बोले : भ्रष्टाचार के कारण नियुक्ति देने में की जा रही आनाकानी
जमकर की गई नारेबाजी काफी देर तक हुआ हंगामा
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates