प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने के लिए तीसरे दिन भी हुई काउंसलिंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गोंडा। प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने के लिए गुरुवार को भी महिला व निशक्त प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग जारी रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ बैठकर दिन भी काउंसलिंग करते रहे।

इस कार्य में जिला समन्वयक राजेश सिंह, गजेंद्र सिंह, अजय सिंह ने शिक्षकों से विकल्प भराए।

बीएसए ने बताया कि काउंसलिंग अभी दो दिनों तक और चलेगी। अब तक करीब 400 शिक्षकों की काउंसलिंग करायी जा चुकी है। इसमें महिलाओं व निशक्त शिक्षकों से विकल्प भराए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1963 शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देनी है। इसमें से 948 महिला व निशक्त पुरुष अभ्यर्थी हैं, जिनकी काउंसलिंग होनी है। गुरुवार को करीब 200 प्रशिक्षु शिक्षकों को बुलाया गया था।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC