Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET - 2011, तो आर्टिकल 14 का घोर उल्लंघन होगा ???? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

वैसे तो मैं किसी टेट मोर्चा के किसी विधि ज्ञाता चाणक्य को कभी पॉइंट आउट नाही किया। पर जब चाणक्य भाई ने यह कह दिए की ऐकडेमिक युग का अंत माननीय भूषण जी कर चुके हैं 15 अमेंडमेंट के 14(3) से तो ,ऐसे में मैंने भी सोचा कि उनके चाणक्य ज्ञान का कुछ नमूना मैं भी पेश करूँ।

क्योंकि फेसबुक के मैदान पे सभी लोग स्वम्भू चाणक्य ही हैं। ऐसे में संश्य्योजन के चाणक्य गुरु से कुछ प्रश्न पूछ कर मैं भी कृतघ्न होना चाहता हूँ।
युग पुरुष चाणक्य जी jrt में एकल बेंच के आर्डर को cj ने सेट aside कर दिया है
अब नए सिरे से सुनवाई हो रही है cj बेंच में सिंगल बेंच का आर्डर प्रभावहीन कर दिया है
दूसरी बात जूनियर का विज्ञापन 11 जुलाई 2013 को और संसोधित 23 अगस्त 2013 को आया था जब की 15 वां रद्द 20 नवंबर 2013 को हुआ था इसलिए वो कैन्सिलशन jrt पर नही लागु होगा क्यों की कोई भी आर्डर prospective होता है
न की reprospective
अब बात करते है sc की
जज नियमो का संविधान से परख करता है की नियमो का पालन हुआ है या नही
जज कभी नियम नही बना सकता
दूसरी बात जिस अकादमिक को ये आर्टिकल 14 का उल्लंघन बता रहे है उसी को होवार्ड यूनिवर्सिटी स्कॉलर अलाहाबाद उच्च न्यायलय के cj साहब lt vacancy के लिए बिलकुल सही मान चुके है

अब आते है sc के दीपक मिश्रा जी की अहम् चार मुद्दों की सुनवाई पर
que 1) टेट ही एक मात्र चयन का आधार या नही
ans) नही क्यों की टेट एक मिनिमम eligibility है
चयन का मापक राज्य सरकार ही तय करेगी
que2) क्या चयन प्रक्रिया में टेट के मार्क्स का weitage देना अनिवार्य है या नही?
ans) नही अल्लाहाबाद सिंगल बेंच में ncte वकील अख्तर का जवाब है की weitage is not mandatory
que3) क्या ncte का नियम सभी के लिए बाध्यकारी है
ans)नही ncte ने केवल टीचर बनने के लिए टेट पास करना अनिवार्य बताया है जब की उसके सुझाव बाध्यकारी नही है all the guidelines of ncte is enabling provision it is not mandatory to state government or central government
Only tet pass candidate can apply to the teachers recruitment it is mandotory
अब आते है युगपुरुष चाणक्य जी टेट 2011 पास कुछ स्वयं से घोषित माया मोहन के हायब्रिडों के लिए की हर जगह टेट मेरिट क्यों नही बन सकती
टेट 2011 का रिजल्ट 56%
टेट 2013 का 6%
टेट 2014 का 12%
आल सीटेट का 1% 3% 6%
दीपक मिश्रा ही decide करेगे की इतने बैच के टेट पास बच्चों को एक ही तराजू में मापना है तो आर्टिकल 14 का घोर उल्लंघन होगा ????
ज्ञान की धारा में और बहना चाहते हैं युगपुरुष चाणक्य जी तो बेशक बहें लेकिन बीच मंझधार में कहीं फँस न जाएँ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates