लखनऊ। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से शैक्षिक प्रशासन में नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-2015 के अवार्ड से उत्तर प्रदेश के 12 शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। इनमें तीन बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।
सूची में सबसे पहला नाम सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय में तैनात वरिष्ठ विशेषज्ञ मुकेश कुमार सिंह का है। श्री सिंह पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव में तैनात थे। जहां उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने, आकांक्षा समिति के सहयोग से सोलर लालटेन बंटवाने, सोलर प्लांट की स्थापना से लेकर बंद पड़े 470 परिषदीय विद्यालयों में खुलकर उसमें कम से कम दो-दो शिक्षकों की तैनाती करने तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को 30 जून को ही जीपीओ आदि का भुगतान करने से कई अच्छे कार्य किए।
पुरस्कार पाने क ी सूची में बीएसए बांदा ओपी त्रिपाठी, बीएसए अशोक कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद नगर रायबरेली वीरेंद्र कुमार कनौजिया सहित कई अन्य के नाम भी शामिल हैं।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC