5000 भर्ती की साईट 14 दिसंबर से खुल जायेगी और 21 तक आवेदन होगा।28 तारीख
तक आवेदन पूरा कर लिया जायेगा।और इस बार मैंने सचिव और nic से वार्ता करके
सिर्फ bled का ही आवेदन लेने के लिए सुझाव
दिया।इस बार सिर्फ bled ही आवेदन कर पायेगा ।
और लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे।bled की संख्या ज्यादा
नहीं
है।उनकी संख्या बहुत कम है।bled की मेरिट बनाने के लिए स्नातक के 3 वर्ष
लिया जायेगा और स्नातक का 40 परसेंट होगा।और लास्ट वर्ष को प्रक्षिक्षण
लिया जायेगा।परिक्षण में 30 परसेंट लिया जायेगा।👉👉पूरी विज्ञप्ति
अगले हफ्ते तक अखबार में आ जायेगी।बी टी सी वालो की पहली काउन्सलिंग ही
मानी जायेगी।इस बार सिर्फ bled की counseling होगी।btc की काउन्सलिंग नहीं
होगी दोबारा।
काउन्सलिंग 10 january 2016 तक हो जायेगी।उसके तुरंत बाद मेरिट सूचि जारी कर दी जायेगी।और स्कूल चॉइस कराकर जनवरी के अंतिम सप्ताह तक नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जायेगा।मैं बजरंग कुमार मौर्य लगातार जमीनी स्तर पर काम करता हूँ।फ़र्ज़ी बात नहीं करता हूँ।मैं आप लोगो को नए वर्ष की सौगात दे दूंगा सहायक अध्यापक बनवा कर।ये मेरा पक्का वादा है आप लोगो से।मेरी न्यायिक वार्ता भी हो गयी है ।उन्होंने मुझे बताया की प्राइवेट 12 अंदर है।टेट वैलिड है सबकी।जिला वरीयता और बैच वरीयता नियमावली 1981 में नहीं है।कला विज्ञान भी नियमावली में नहीं है।इसलिए भर्ती go के मुताबिक होगी।मैं अपने आलोचकों से बिलकुल नहीं डरता हूँ।सिर्फ मैं नी स्वार्थ भाव से काम करता हूँ।आज तक मैंने किसी से एक रुपया नहीं लिया है।मैं btc हित के लिए काम करता हूँ।मार्मिक अपील
सभी चयनित भाई लोग विमल मिश्र को आर्थिक सहयोग करो।विमल जी 29000 की तर्ज पर 15000 भर्ती कोर्ट से करवा देंगे।
और अचयनित भाई लोग sm केस में mohd arshad भाई को सहयोग करे।मैं अचयनित लोगो के लिए भी प्रयासरत हूँ।और आप लोगो के लिए 15000 भर्ती के बाद 25000 से 30000 न्यू vacancy आ रही है।जिसकी सहमति बहुत जल्द बन जायेगी।आप सभी लोग धैर्य रखे।
मैं लगातार सचिव शाशन स्तरीय वार्ता कर रहा हूँ।और जरुरत पड़ने पर न्यायिक वार्ता भी कर रहा हूँ।मैं आप सभी btcian के लिए प्रयासरत हूँ।
धन्यवाद।
आपका अपना बी टी सी साथी
बजरंग कुमार मौर्या
बी टी सी
जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर(भावी प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुल्तानपुर)
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
दिया।इस बार सिर्फ bled ही आवेदन कर पायेगा ।
और लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे।bled की संख्या ज्यादा
काउन्सलिंग 10 january 2016 तक हो जायेगी।उसके तुरंत बाद मेरिट सूचि जारी कर दी जायेगी।और स्कूल चॉइस कराकर जनवरी के अंतिम सप्ताह तक नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जायेगा।मैं बजरंग कुमार मौर्य लगातार जमीनी स्तर पर काम करता हूँ।फ़र्ज़ी बात नहीं करता हूँ।मैं आप लोगो को नए वर्ष की सौगात दे दूंगा सहायक अध्यापक बनवा कर।ये मेरा पक्का वादा है आप लोगो से।मेरी न्यायिक वार्ता भी हो गयी है ।उन्होंने मुझे बताया की प्राइवेट 12 अंदर है।टेट वैलिड है सबकी।जिला वरीयता और बैच वरीयता नियमावली 1981 में नहीं है।कला विज्ञान भी नियमावली में नहीं है।इसलिए भर्ती go के मुताबिक होगी।मैं अपने आलोचकों से बिलकुल नहीं डरता हूँ।सिर्फ मैं नी स्वार्थ भाव से काम करता हूँ।आज तक मैंने किसी से एक रुपया नहीं लिया है।मैं btc हित के लिए काम करता हूँ।मार्मिक अपील
सभी चयनित भाई लोग विमल मिश्र को आर्थिक सहयोग करो।विमल जी 29000 की तर्ज पर 15000 भर्ती कोर्ट से करवा देंगे।
और अचयनित भाई लोग sm केस में mohd arshad भाई को सहयोग करे।मैं अचयनित लोगो के लिए भी प्रयासरत हूँ।और आप लोगो के लिए 15000 भर्ती के बाद 25000 से 30000 न्यू vacancy आ रही है।जिसकी सहमति बहुत जल्द बन जायेगी।आप सभी लोग धैर्य रखे।
मैं लगातार सचिव शाशन स्तरीय वार्ता कर रहा हूँ।और जरुरत पड़ने पर न्यायिक वार्ता भी कर रहा हूँ।मैं आप सभी btcian के लिए प्रयासरत हूँ।
धन्यवाद।
आपका अपना बी टी सी साथी
बजरंग कुमार मौर्या
बी टी सी
जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर(भावी प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुल्तानपुर)
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC