Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीमकोर्ट के 7 दिसम्बर 2015 के आदेश का सम्पूर्ण हिंदी अनुवाद : शिक्षामित्र और प्रशिक्षु चयन मुद्दा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

UPON hearing the counsel the Court सभी
काउंशील पर्सन को सुनने के बाद कोर्ट इस नतीज़े पे पहुँचा है की इस सिविल अपील में
(4347-4375)और 4376/2014(लाल बहादुर कपिल देव यादव) ,SLP(C)


No. 62, 1672, 1674, 11671(विवेक तिवारी)और11673/
2014, SLP(C)No.14386/2015, SLP(C)......CC No. 10408/
2014(वृजेन्द्र कश्यप) WP(C) No. 135, 167 and 89/2015 (अंजलि
शर्मा) and कंटेम्प पेटिशन सिविल CONMT.PET.(C) No. 199/2015 In
C.A. No. 4347-4375/2014 and कंटेम्प पेटिशन सिविलCONMT.PET.
(C) No. 399/2015 इन सभी टैग पार्टियों को 2 नवंबर को
सुनने के बाद सभी काउंशील पर्सन के सभी पार्टीज़ को सुनने के बाद, यह कौर्ट मिस्टर भाटिया के स्टैंड को नोटेड या जानने के अनुसार निम्न अनुसरण का प्रभाव हुआ था:-मिस्टर भाटिया के द्वारा यह सबमिट किया गया की 27 जुलाई 15 के आदेशानुसार ,72825 पद के विज्ञापन के अनुरूप 43077 कैंडिडेट्स अब तक नियुक्त हो चुके थे जो कि सिप्टेम्बर 2015 तक ट्रेनिंग कर लिए थे“वे वर्तमान समय में कार्य कर रहे हैं।यह भी भाटिया
जी के द्वारा बताया गया की 15058 कैंडिडेट्स ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे जिसमे 8500 अभयर्थी 16 एवं 17 नवंबर 15 की परीक्षा में बैठें थे । और बाकी ट्रेनिंग पूरा करने के बाद एग्जाम में बैठेंगे। रिजल्ट के अनुसार 14640 पद अब भी खाली हैं। इसके बाद एक ग्रीवेंस लाया या बनाया गया जिसमे ऐसे अभ्यर्थी जो हायर मार्क्स आफ परसेंटेज पाये थे अब तक नियुक्ति नहीं हुए थे। .इस कहे गए ग्रीवांस यागुहार को इस तरह से नोट कराये  गयें।"" "इस मोड़ पे, सभी काउंशील पर्सन ने यह माँग(ग्रीवेंस) उठा चुके हैं की यहाँ पे ऐसे कैंडिडेट्स जिनका टेट मार्क्स 70% से ऊपर है सामान्य श्रेणी में और लोअर परसेंटेज मार्क्स कैंडिडेट्स सभी अलग श्रेणियों में जैसा की आप के पहले के आदेश में और आज भी, ऐसे अभयर्थी अभी तक नियुक्त नहीं हुए थे। इस जनक्चर या मोड़ पे लर्न एडिशनल अधिवक्ता यह नोट करवाये की कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं जो क्वालिफाइड न होने की वजह से नियुक्त नहीं हुए जो की NCTE के रूल के हिसाब से फिट नहीं थे । हम मतलब (माननीयमिश्रा जी):- हमे यहाँ ऐसे तथ्यों के पीछे कोई रूचि नहीं है जो ऊपर कहे तथ्यों पे एडिशनल जनरल भाटिया जी ने कहा था जैसा की आज सलाह दिए थे। हालाँकि जो पर्सन क्लेम कर रहा है की उसे हमे लाभ पहुचाँने के लिए हमने कराइटेरिया के परसेंटेज को फिक्स किया था पिछली सुनवाई के आदेश (27जुलाई15) में ऐसे अप्पिलिकेशनों को सबमिट करें पहले बेसिक सेरक्रेटेरी यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड को एक हफ्ते के अंदर उसके बाद यह ऑथरिटी एक संवैधानिक कमेटी का निर्माण करके ऐसे क्रिटेरिया के पेरसेंटेजों का वेरिफिकेशन और साथ ही साथ क्रिटेरिया का भी वेरिफिकेशन करना होगा जो पर्सन पहले से सेलेक्ट हो चुका था उसके डाटा के वेबसाईट से मिलान करके due इंटिमेशन अभयर्थी को देना होगा। यदि यहाँ पे ऐसे कोई भी पार्टी जो इस आआदेश को बढ़ाना चाहता है इस होम वर्क को 3 हफ्ते में कमेटी के अधिकारी पूरा हर हाल में करें। ” यहाँ मैं मतलब(जज साहब) यह स्पष्ट करना चाहता हूँ की जो 4मुख्य बिंदु हैं उसे हम फाइनल डिस्पोजल के समय निस्तारित करूँगा।
MS.K शारदा देवी जी ने यह नोटिश करवायीं की जितने भी नियुक्तिकर्ता थे उनके नाम अब तक वेबसाइट पे नहीं डाले गये।इसके बाद विजय बहादुर सिंह जो राज्य के जनरल अधिवक्ता थे और भाटिया जी ये दोनों लोग जज साहब के आदेश पे हफ्ते भर में वेबसाइट पे नाम डालने के लिए अंडर टेक लिए।. इस पहलु पे (भाटिया जी कहते हैं ) हमने कोर्ट के दिशानिर्देश पे पिछली सुनवाई के आधार पर 75000 प्रत्यावेदन रिसीब किये।और जांच करने के बाद इसमें 12091 अभयर्थी सही पाये गयें नियुक्ति होने के लिए।इन सभी 12091 अभयर्थियों को 6हफ्ते में वेरिफिकेशन करके नियुक्ति दें। इस मोड़ या उदेश्य पे वरिष्ठ सीनियर श्री
# राकेश_द्विवेदी_जी , नीरज जैन,
सिद्धार्थ दवे जी,संजय हेगड़े , विकास सिंह, आनंदनंदन,अरविन्
द श्रीवास्तव,अजय जैन,रचना श्रीवास्तव,अविन
ाश सिंह, दी के तिवारी, राजीव
दुबे,मिस S जननी, अशोक कुमार,मनोज प्रसाद इन सभी ने अपनी बात सबमिट करवाये जज साहब के सामने की वे सभी अधिवक्ता रिप्रेजेंट कर रहे हैं 1100 लम सम कैंडिडेटों के साथ।और कुछ अरेंजमेंट उन सभी 1100 के लिए होना चाहिए।मिस्टर बिजय बहादुर सिंह से पूछने पे जज साहब के द्वारा राज्य सरकार कि तरफ से कोई ऑब्जेक्शन न होने पर इन सभी को नियुक्ति ऐड हाक बेस पे नियुक्ति के प्रपत्र पे इस (स्पेशल लीव पेटिशन) के रिजल्ट के अंतर्गत मेंशन करवाया जाय। ये कार्य 4 हफ्ते में करना है।यहाँ ये आवश्यक जोर देकर कहा जा रहा
है की ,इस सिविल अपील के निर्णय का जो भी फाइनल आधार होगा कोई भविष्य में आप इसपे आपत्ति नहीं करेंगे।इस मामले को अब फाइनल डिस्पोजल के लिए 24 फरवरी 2016 को दिन में 2 बज़े लगाया जाता है। और आगे भी सुनवाई जारी रहेगा 25 फरवरी और 26 फरवरी 16 को ठीक उसी
समय पे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates