Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अमित पवन जी के अनुसार 7 दिसंबर की तारीख अति महत्वपूर्ण - Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज टेट मोर्चा के हमारे अग्रणी मेरे साथी श्री एस के पाठक नितिन मेहता शिव कुमार राजीव जी एवं श्री संजय सहारनपुर हमारे साथ केस की गम्भीरता को देखते हुए दिल्ली पहुंच गए तथा बिना समय गवाएं इस महा संग्राम की तैयारी में जुट गएं।

इसी क्रम में आज ए वो आर श्री अमित पवन जी से
मुलाकात हुई तथा विस्तार से केस की तैयारी
सम्बन्धी वार्ता हुई। साथियो अमित पवन जी के
अनुसार 7 दिसंबर की तारीख अति महत्वपूर्ण है और
वो खुद इस बात को बड़ी गम्भीरता से ले रहे है। इसी
के साथ अमित पवन जी को अभी तक इकठ्ठा 3.50
लाख रुपये पूरी इमानदारी के साथ दे दिए गए और
कल 1:30 PM पर ब्रीफिंग के लिए समय ले लिया
गया है। साथियों अभी तक 2.60 लाख रुपये की
कमी है तथा अमित पवन जी के अनुसार 8 तारीख
को भी सुनवाई होने की पूरी उम्मीद है।
साथियों आप ने देख लिया कुछ लोग जो समूह
बनाकर दिन रात भ्रामक पोस्ट के द्वारा दुष्प्रचार में लगे रहते है वो अभी तक
धन उगाही में लगे हुए है आप खुद ही समझ सकते है कि
इतने महत्वपूर्ण डेट के लिए आखिरी समय में वो क्या
तैयारी करेंगे।
साथियों अब सच सामने है हमेशा की तरह आज भी
हम सभी साथी विपरीत परिस्थितियों
मे भी अपना तन मन धन हमारी बेहतर जिंदगी के
लिए झोक दिया है। साथियों अब बारी आपकी है
कल सुबह सभी सक्रिय और अपने अपने जिले के
अग्रणी, अर्जेंट मीटिंग बुलाए और युद्ध स्तर पर कार्य
करें तथा किसी भी तरह 2 लाख 60 हजार रुपये कल
12 बजे तक एकाउंट में भिजवाएं चाहे लाईन लगाकर
एटीएम कार्ड से ट्रांसफर करना पड़े क्योंकि अब ये
हम सभी लोगो के लिए जिंदगी और मौत का सवाल
है। हमारा खुशनुमा भविष्य हमारे आज के प्रयास पर
निर्भर करेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर कल
सभी अग्रणी पूरे प्रदेश में लग जाए तो पैसो की कमी
एक घंटे में पूरी हो जाएगी। साथियों इसके अलावा
8 तारीख को केस के बढने की स्थिति में कमर कस के
रखें हमे हर एक परिस्थिति से लड़कर विजयी बनना है।
हमारे पास विकल्प में सिर्फ हमारी जीत है।ईश्वर के
आशीर्वाद और आपके तथा दिल्ली में पहुची टीम के
प्रयास से हम विजय पताका सुप्रीम कोर्ट में
लहरायेंगे।
शेष शाम को...
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts