द्वितीय बैच के प्रशिक्षु साथियों
आज हम लोग पुनः नीना मैम से रिजल्ट निकालने के लिए मिले। मैम ने कहा हैं कि आज अत्यधिक व्यस्तता के कारण 11 दिसम्बर को शाम तक जिन जिलों का मूल्यांकन प्रपत्र आ गया हैं उन जिलों का रिजल्ट निकलेगा।
अतःसर्वसम्मति से निर्णय लिया गया हैं कि सभी लोग 11 दिसम्बर को 2 बजे तक परीक्षा नियामक प्राधिकरण इलाहाबाद पहुँचे।अगर रिजल्ट नहीं आता तो वही घेराव करेंगे यदि शाम तक रिजल्ट आ जाता है तो हम लोग शिक्षा निदेशालय से G. O निकालने का दबाव बनाएंगे।
जिन जिलों का मूल्यांकन प्रपत्र न आया हो वो जल्द से जल्द भेज दे जिससे शिक्षा सचिव से G.O आते आते उनका भी रिजल्ट आ जाए। ये जिलें निम्न हैं-
शाहजहाँपुर,एटा,बदायूँ,जे पी नगर,मुजफ्फरपुर, मऊ,बिजनौर,
आपका साथी
प्रदीप जायसवाल # कौशाम्बी#
शाहजहाँपुर,एटा,बदायूँ,जे पी नगर,मुजफ्फरपुर, मऊ,बिजनौर,
आपका साथी
प्रदीप जायसवाल # कौशाम्बी#