सीबीआई जांच के लिए याचिका दाखिल: कई नियुक्तियां जांच के दायरे में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उप्र लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जनहित याचिका पूर्व डीजीपी जूलियो एफ रिबेरो, पूर्व सचिव भारत सरकार एसएटी रिजवी,
पूर्व डीजीपी आईसी द्विवेदी, पूर्व डीजी प्रकाश सिंह कई रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों की ओर से दाखिल की गई है। इस पर बुधवार को मुख्य न्यायमूर्ति की अदालत में सुनवाई हो सकती है।
याचिका में मांग की गई है कि अनिल यादव के कार्यकाल के दौरान आयोग द्वारा आयोजित नियुक्ति परीक्षाओं और चयन की जांच सीबीआई से कराई जाए। इससे पूर्व हाईकोर्ट ने आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव की नियुक्ति अवैधानिक पाते हुए रद्द कर दी थी। नियुक्ति मामले पर सुनवाई के लिए दाखिल याचिका के साथ सीबीआई जांच की याचिका भी संबद्ध थी, मगर उस वक्त न्यायालय ने मात्र नियुक्ति प्रकरण पर सुनवाई की तथा सीबीआई जांच के लिए अगल से याचिका दाखिल करने का निर्देश दिया था। इस क्र म में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों और पूर्व आईएएस तथा आईपीएस अधिकारियों ने याचिका दाखिल की है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC