लेखपाल भर्ती के आज रिजल्ट नहीं तो निलंबन की सिफारिश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कई जिलों में डीएम ने दबाए रिजल्ट
लखनऊ (ब्यूरो)। तमाम सख्ती के बावजूद कई जिलों के डीएम ने लेखपाल भर्ती के रिजल्ट रोक लिए। कई जगह से वसूली की भी शिकायतें आनी शुरू हो गईं। राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता ने ऐसे जिलाधिकारियों को चेतावनी दी है

कि बुधवार तक रिजल्ट जारी नहीं हुए तो गुरुवार को उनके निलंबन की सिफारिश की जाएगी।

राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के नतीजे जिलाधिकारियों को 10 व 14 दिसंबर को सौंपे गए थे। उन्हें रिजल्ट तत्काल जिले की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया था। पर कई जिलाधिकारियों ने रिजल्ट जारी नहीं किए। चेयरमैन गुप्त ने बताया कि शामली व खीरी से कई गंभीर शिकायतें आई थीं। अभ्यर्थी रिजल्ट अपलोड नहीं किए जाने की शिकायतें कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल रिजल्ट जारी करें। देर रात गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जिलों से रिजल्ट जारी करने में देरी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी कि वे जो कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है। वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से करेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को सस्पेंड और स्थानांतरण तो नहीं कर सकते। जो लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं, उनके निलंबन की सिफारिश मुख्यमंत्री से करेंगे। ऐसे अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

•राजस्व परिषद के चेयरमैन ने नतीजे रोकने वाले जिलाधिकारियों को दी चेतावनी

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC