Random Posts

शिक्षामित्रों को शीघ्र वेतन व एरियर मिलने के आसार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की चांदपुर में आयोजित बैठक में शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से अब शीघ्र ही शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद का वेतन व एरियर भुगतान मिलने लगेगा।


बैठक में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्रों के परिवारों को जीवनदान मिला है। जनपद के 1671 शिक्षामित्रों के परिवारों में खुशी का माहौल है। द्वितीय चरण के शिक्षामित्रों को शीघ्र वेतन भुगतान कराये जाने के लिए तत्काल प्रमाणपत्रों के सत्यापन कराये जाने की मांग की गई। महामंत्री धर्मेश यादव ने कहा कि संगठन की ओर से इस संबंध में किये गये प्रयासों को सफलता मिली है। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्र अब पूरी निष्ठा से शिक्षण व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी शिक्षामित्रों का साथ दिया। 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अंतिम सुनवाई के लिए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया गया। रवीश बाबू, ¨पटू शर्मा, पंचम राजपूत, विकास कुमार, दीपक भाष्कर, नागेश गंगवार, शैलेष मिश्रा ने भी विचार रखे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week