उप्र शिक्षा निदेशालय में अफसर व कर्मचारियों के बीच रार और बढ़ गई
है। कर्मचारियों ने गुरुवार को एकजुट होकर पूरे निदेशालय परिसर में
तालाबंदी कर दी। नारेबाजी की और मुख्य गेट पर सभा करके अफसरों को जमकर
कोसा।
आंदोलन में माध्यमिक के कर्मचारियों के साथ उच्च शिक्षा व बेसिक के कर्मचारी भी कूद पड़े हैं। क्षेत्रीय कार्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों ने समर्थन दे दिया है। कर्मियों ने कहा कि आंदोलन मांगे माने जाने तक जारी रहेगा।
आंदोलन में माध्यमिक के कर्मचारियों के साथ उच्च शिक्षा व बेसिक के कर्मचारी भी कूद पड़े हैं। क्षेत्रीय कार्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों ने समर्थन दे दिया है। कर्मियों ने कहा कि आंदोलन मांगे माने जाने तक जारी रहेगा।
शिक्षा निदेशालय का बजटीय कार्य बीते
अगस्त में मंडल मुख्यालयों को सौंप दिया गया है। इसमें आला अफसरों ने
शासनादेश की अनदेखी करते हुए आदेश जारी किया है। वहीं निदेशालय के कर्मियों
की समस्याओं का निराकरण एवं मांगें वर्षो से पूरी नहीं हो सकी हैं। इसी
मुद्दे को लेकर निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने दूसरी बार आंदोलन
छेड़ दिया है। दो दिन तक कार्य बहिष्कार के रूप में सांकेतिक हड़ताल की हुई
और गुरुवार से निदेशालय में बेमियादी तालाबंदी हो गई है। कर्मचारियों ने
संघ के अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र की अगुवाई में परिसर में प्रदर्शन किया। मिश्र
ने कहा कि प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा व शिक्षा निदेशक माध्यमिक निदेशालय
को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। इसीलिए कार्य दूसरी जगह भेजे जा रहे हैं
और कर्मचारियों की समस्याएं न सुलझाकर उन्हें उत्पीड़ित किया जा रहा है।
आंदोलन के कारण अफसरों को कहीं बैठने की जगह नहीं मिली तो उन्होंने
कर्मचारी नेताओं से अनुरोध किया तो अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा का कक्ष
खुलवाया गया। लेकिन अपर निदेशक के वादों पर कर्मियों ने ऐतबार नहीं किया।
इसीलिए वार्ता आखिरकार विफल रही। वार्ता के बिंदुओं की सूची गुरुवार को आला
अफसरों को भेजी गई। इलाहाबाद के मंडलायुक्त, डीएम, पुलिस अधीक्षक आदि को
भी अपर निदेशक ने पत्र भेजकर अनुरोध किया कि आंदोलन खत्म कराया जाए।
कर्मियों का रुख भांपकर पुलिस व प्रशासन के अफसर बैरंग लौट गए। शुक्रवार को
भी तालाबंदी रहने की घोषणा हुई है। यहां श्रीकांत वर्मा, अनिल कुमार,
राकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, अमरनाथ आदि थे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC