TET मोर्चा की प्रदेश स्तरीय मीटिंग सूचना , जानिए कैसे मिलेगी याची बनने से नियुक्ति - अरशद अली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों सुप्रीम कोर्ट अंतिम अपीलीय न्यायालय हैं जो अपने सामने आने वाले प्रत्येक याची के हितों के संरक्षण में सदैव निर्णायक कदम उठाता हैं और इसका ताजा उदाहरण हैं अपने पास न्याय मांगने आने वाले समस्त
याचियों (लगभग ११००) को विशेष राहत देते हुए औपबंधिक नियुक्ति का आदेश करके याचियों के हितों का संरक्षण किया है।


सुप्रीम कोर्ट की दृष्टि में ११०० लोग ही पीडित थे जिसे उसने विशेष राहत के तहत नियुक्ति का आदेश दिया......मित्रों अब समय हैं सुप्रीम कोर्ट को यह बताने का हम भी पीड़ित है..यदि आप सबको नियुक्ति पाना हैं तो आप सबको सुप्रीम कोर्ट की दृष्टि में आना होगा और इसके लिए आपको याची बनना होगा।
प्रदेश में हमारे अलावा आपको अन्य कोई याची नहीं बना सकता।
जो लोग स्वच्छ मन से हमारे संघर्ष में साथ आकर याची बनना चाहे उनसे संवाद करने के लिए दिनांक-23/12/2015 को प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन लखनऊ कैसरबाग स्थित"बारादरी पार्क में समय 10 बजे से किया जाना सुनिश्चित हैं।
मित्रों यह अंतिम अवसर हैं अपनी नौकरी को प्राप्त करने का,यदि इस बार आप चूके तो आपके पास पछतावे के सिवा कुछ भी शेष नहीं बचेगा।
नोट-मीटिंग में आने वाले साथी अपने साथ निम्नलिखित प्रपत्र अवश्य लेकर आए -
* हाईस्कूल अंकपत्र की छायाप्रति
* स्नातक तृतीय वर्ष अंकपत्र की छायाप्रति
* बीएड अंकपत्र की छायाप्रति
* टीईटी अंकपत्र की छायाप्रति
* वोटर आईडी कार्ड/आधार की छायाप्रति
* 1000₹ आर्थिक सहयोग याची बनने हेतु।
नकारात्मक विचारों वाले व्यक्ति मीटिंग से दूरी बनाए रखें।
""मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते-भटकते....
गुमराह तो वो है जो घरों से निकलते ही नहीं।""
सत्यमेव जयते सर्वदा।
आपका
अरशद अली
प्रदेश अध्यक्ष
आरटीई एक्टिविस्ट टीम
8737924810 

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC