Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डेढ़ दर्जन शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जनपद में जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान, गणित के लिए स्कूलों में अभ्यर्थियों की भर्ती के मामले में करीब डेढ़ दर्जन शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। इन शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन में
खामियां पायी गयी हैं जिसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग अब कार्रवाई करने जा रहा है।

इस भर्ती में जिले में 325 शिक्षकों की भर्ती की गई थी।
शुरूआती जांच में ऐसे मामले संज्ञान में आये थे कि शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी थे। इन सभी मामलों को लेकर करीब 27 लोगों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था। बीएसए जेपी राजपूत ने बताया कि सभी लोगों के स्पष्टीकरण आ चुके हैं। कुछ लोगों की छोटी मोटी खामियां थीं जिन्हें ठीक किया गया है, करीब डेढ़ दर्जन लोग ऐसे हैं जिनके प्रमाण पत्र सही नहीं हैं। ऐसे लोगों की फाइलें तैयार की जा रहीं हैं। पहले उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जायेगी। उसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर लिखाई जाएगी।
शीघ्र होगी शिकायत कंट्रोल रूम की स्थापना
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी राजपूत ने लहरोई प्राथमिक और जूनियर विद्यालय में आयोजित एक समारोह में बताया कि जनपद के मुख्यालय पर बहुत जल्द शिकायती कण्ट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी। जिसमें जनपद के प्रत्येक विद्यालय संबंधी शिकायतें टोल फ्री नंबर के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति-अनुपस्थिति समेत अन्य समस्याओं की शिकायतें दर्ज की जायेंगी। उन्होंने बताया कि कण्ट्रोल रूम की स्थापना के बाद कोई भी शिक्षक रजिस्टर में प्रार्थना पत्र रखकर अवकाश नहीं ले सकेगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates