एलटी ग्रेड भर्ती में सूचना देने में देरी पर फटकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एलटी ग्रेड भर्ती में सूचना देने में देरी पर फटकार:  एलटी ग्रेड भर्ती में अभ्यर्थियों के शैक्षिक योग्यता संबंधी अभिलेखों के सत्यापन की सूचना भेजने में देरी पर शिक्षा निदेशक ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल को
फटकार लगाई है।
इस संबंध में निदेशक ने दोबारा पत्र भेजते हुए पांच जनवरी तक का समय दिया है। कहा गया है कि सत्यापन की कार्यवाही पूरी न होने से प्रक्रिया बाधित हो गई है। ऐसे में मंडल से जिन अभ्यर्थियों के सत्यापन प्राप्त नहीं हो पाए हैं।
उनकी सूचना पांच जनवरी तक ई-मेल से उपलब्ध कराएं ताकि जानकारी शासन को दी जा सके। हालांकि इस संबंध में पहले सूचना 27 दिसंबर तक मांगी गई थी। लेकिन संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से सूचना न भेजे जाने पर निदेशक की ओर से कहा गया था कि ऐसा मालूम होता जैसे कार्यालय की ओर से इस मामले में रुचि न ली जा रही हो। इसी क्रम में दोबारा पत्र भेजते हुए निदेशक ने फटकार लगाकर पांच जनवरी तक का समय दिया है।
बता दें कि एलटी ग्रेड भर्ती की प्रक्रिया जब से शुरु हुई तो यह लेटलतीफी का शिकार हो गई वहीं सत्यापन करते समय विभागीय कर्मियों ने तीन चरणों में करीब 15 ऐसे अभ्यर्थी पकड़े जिनके अभिलेख फर्जी निकले।
अभ्यर्थियों के अभिलेखों को जब सत्यापन के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों में भेजा गया तो वहां से भी समन्वय को लेकर दोनों विभागों में खूब खींचतान मची। इसकी वजह से देर होती चली गई।
निदेशक ने जेडी को दोबारा भेजा पत्र
प्रक्रिया हुई बाधित, पांच जनवरी तक का दिया गया समय
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC