1100 शिक्षकों की भर्ती, प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में याचियों को शिक्षक के रूप में नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने काउंसिलिंग कराने की तैयारी कर ली है। यह सिलसिला शनिवार को भी चलेगा।

प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिका करने वालों को शिक्षक बनने का मौका मिला है।
सात दिसंबर 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने 1100 याचियों को भी एडहॉक पर नियुक्ति देने का निर्देश दिया।
1100 शिक्षकों की भर्ती छह माह में पूरी करें दारोगा पद पर प्रोन्नति प्रक्रिया विसं, इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने दारोगा पद पर पदोन्नति प्रक्रिया के तहत कैरेक्टर रोल चार माह में पूरा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि एसीआर एवं सर्विस बुक पूरी करने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है।
प्रोन्नति के लिए चयनित याची कांस्टेबल व विशेष श्रेणी दरोगाओं की जिम्मेदारी नहीं है। कोर्ट ने कैरेक्टर रोल बनाने के बाद दो माह में याचियों को उपनिरीक्षक पद पर प्रोन्नति का निर्देश दिया है। आदेश न्यायमूर्ति बी. अमित स्थालेकर ने इलाहाबाद, अलीगढ़ एटा, मेरठ, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के विशेष श्रेणी उपनिरीक्षक व मुख्य आरक्षियों की याचिका पर दिया है।
अपर निजी सचिव परीक्षा का द्वितीय चरण 16 से
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की अपर निजी सचिव (उप्र सचिवालय) परीक्षा 2013 का दूसरा चरण 16 से शुरू हो रहा है, जो 25 फरवरी तक चलेगी। प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर गुरुवार से उपलब्ध रहेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ के मुताबिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर, अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र व उपस्थिति पत्रक आदि डाउनलोड कर सकेंगे।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC