कैंडल मार्च निकाला : 12091 के अभ्यर्थी नियुक्ति पाने को कर रहे, आंदोलन सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहे अफसर, नियुक्ति तक चुप न रहेंगे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति पाने के लिए क्रमिक अनशन करने वाले अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकालकर आम लोगों तक अपना दर्द बयां किया। बुधवार को दिन में शिक्षा निदेशालय में परिषद के सचिव कार्यालय के सामने लगातार छठे दिन क्रमिक अनशन भी हुआ।
युवाओं का कहना है कि जब तक केंद्रीय काउंसिलिंग का आदेश नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा।
शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने 12091 के अभ्यर्थी नियुक्ति पाने को आंदोलन कर रहे हैं। सभी ने एकजुट होकर शाम को निदेशालय से सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकाला रास्ते भर सभी युवा नारेबाजी कर रहे थे, उनका कहना है
कि अफसर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अवमानना कर रहे हैं। 1सात दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उनको नियुक्ति देने का आदेश हुआ था, लेकिन जिस तरह से दस फरवरी को काउंसिलिंग कराई गई उससे अधिकांश चयनित युवा अभी कटऑफ गिरने का अब तक इंतजार कर रहे हैं। कोर्ट के निर्देश पर यह कार्य छह सप्ताह में पूरा होना था, वह समय सीमा बीत चुकी है। फिर भी अनदेखी बरकरार है। ऐसे में परिषद सभी की केंद्रीय काउंसिलिंग करा दे तो समस्या का समाधान हो जाएगा। जब तक इस संबंध में आदेश नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यहां प्रदीप तिवारी, दीपक त्रिपाठी, मुकेश कुमार, विवेक गुप्ता, राहुल केसरवानी, अभय यादव, अखिलेश आदि मौजूद थे।सिविल लाइंस में कैंडल मार्च निकालते अभ्यर्थी।
प्रशिक्षण का परिणाम 20 को
जागरणराब्यू, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत प्रशिक्षु शिक्षकों के तृतीय चरण के प्रशिक्षण परीक्षा का परिणाम 20 फरवरी तक आने की उम्मीद है। तीसरे चरण के प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर इन दिनों धरना दे रहे हैं। बुधवार को प्रशिक्षुओं की सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव से वार्ता हुई तो उन्होंने 20 फरवरी तक परिणाम जारी कराने का आश्वासन दिया है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि परिणाम आने तक आंदोलन जारी रखेंगे। ज्ञात हो कि 22 एवं 23 जनवरी को करीब 2300 प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण की परीक्षा दी थी। यहां अरुण पटेल, योगेंद्र विक्रम सिंह, आनंद यादव, प्रिया श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC