साल भर में हुई मात्र 133 दिन पढ़ाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आपका बच्चा यूपी बोर्ड के विद्यालय में पढ़ रहा है। तब आपको जानकार हैरत होगी कि एक साल में आपके बच्चे ने कितने दिन स्कूल में पढ़ाई की है। दरअसल साल भर में आपके बच्चे ने बमुश्किल एक सौ तैंतीस  दिन ही स्कूल में पढ़ाई की है।
साल में पढ़ाई के लिए 233 दिन निर्धारित हैं। पर इसमें से भी सौ दिन स्कूल में कक्षाएं नहीं लगी। इसकी वजह या तो विद्यालय किसी वजह से अवकाश घोषित हो गया।
या फिर किसी अन्य गतिविधि की वजह से पढ़ाई पर बट्टा लग गया। 1यूपी बोर्ड तानाबाना तो सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर बुन रहा है। पर पढ़ाई की स्थिति में सुधार रत्ती भर नहीं दिख रहा। यहां तक कि बोर्ड से जारी कैलेंडर के सापेक्ष तक विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। शायद यही वजह है कि बोर्ड के विद्यार्थी सीबीएसई के विद्यालयों से मात खाते हैं। रिजल्ट में ही नहीं बल्कि कंप्टीशन क्रास करने में भी वह फिसड्डी रहते हैं। यूपी बोर्ड ने एक साल में दो सौ 33 दिन स्कूलों में पढ़ाई करने का कार्यक्रम जारी किया। पर उसके मुताबिक स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो सकी। क्योंकि पंचायत चुनाव, स्थानीय अवकाश या अन्य गतिविधियों की वजह से विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित होती रही। जीआईसी, जीजीआईसी, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में फोर्स या फिर अन्य कार्यक्रमों के आयोजन से पढ़ाई प्रभावित हुई। यहां तक शिक्षकों की ड्यूटी मतगणना तक में लगी। अब बोर्ड परीक्षाएं सर पर हैं। विद्यालयों में कोर्स तक पूरा नहीं करा सकें। लिहाजा विद्यालय रिजल्ट को लेकर चिंतित हैं। जबकि विद्यार्थी अपने भविष्य पर। हालांकि इसमें नुकसान सिर्फ विद्यार्थियों का हुआ है। क्योंकि सरकारी कामकाज और फिजूल की गतिविधियों के फेर में फंसकर नुकसान छात्र-छात्रओं की पढ़ाई का हुआ है। जबकि बोर्ड ने सीबीएसई के फामरूले को अपना कर ही फरवरी में बोर्ड की परीक्षाएं तय की हैं। एक विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रवक्ताओं की मानें तो सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का हाल सिर्फ दूसरे कामों की वजह से बुरा हो रहा है।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC