जैसा कि सभी को पता होगा कि बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में दिनांक 05-02-2016 को समस्त
मण्डलीय सहायक निदेशक (बेसिक) उ0प्र0 ,सभी सम्बंधित अधिकारी, समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उ0प्र0 की समीक्षा बैठक आयोजित किया जाना है।
उस बैठक में शिक्षामुत्रों के समायोजन,वेतन,72825 प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन, वेतन,उर्दू भर्ती के साथ साथ 15000 भर्ती में चर्चा किया जायेगा।
लेकिन हमको ये काम करना होगा कि मीटिंग में बाकि मुद्दों के बजाय 15000 भर्ती का मुद्दा छाया रहे।
और ये तभी सम्भव होगा जब वहां उपस्थित सभी अधिकारी इसको उठाएंगे...और सबको लगे कि ये मुख्य समस्या है.,,
और वो तभी उठाएंगे जब उनके संज्ञान में हो..लेकिन 2 दिन ही बचे हैं---
सभी लोग आज ही घर से निकलकर अपने जिले के BSA को नियुक्ति पत्र जल्द वितरित किये जाने के सम्बन्ध ज्ञापन दें।
बेसिक शिक्षा मंत्री और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के गृह जिले वाले उनके आवास में जाकर ज्ञापन दें।
लखनऊ और आसपास वाले सम्बंधित अधिकारियों,निजी सचिवों को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराएं।
हमने अपने जिले के BSA को ज्ञापन दे दिया और आप भी ये काम आज या कल में जल्द कर लें...संख्याबल न हो तो चिंता न करे ..3-4 लोग ही जाकर ज्ञापन दे सकते है..ताकि 5 फ़रवरी के मीटिंग से 15000 भर्ती के सम्बन्ध में कोई न कोई निष्कर्ष निकल सके। बाकि मुर्दों की तरह ही रहना है तो घर में बैठकर NP की आस लगाये रहिये..Choice is Yours
(मीटिंग में जाने वालेअधिकारियों की लिस्ट कम्मेंट बॉक्स में)
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
मण्डलीय सहायक निदेशक (बेसिक) उ0प्र0 ,सभी सम्बंधित अधिकारी, समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उ0प्र0 की समीक्षा बैठक आयोजित किया जाना है।
उस बैठक में शिक्षामुत्रों के समायोजन,वेतन,72825 प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन, वेतन,उर्दू भर्ती के साथ साथ 15000 भर्ती में चर्चा किया जायेगा।
लेकिन हमको ये काम करना होगा कि मीटिंग में बाकि मुद्दों के बजाय 15000 भर्ती का मुद्दा छाया रहे।
और ये तभी सम्भव होगा जब वहां उपस्थित सभी अधिकारी इसको उठाएंगे...और सबको लगे कि ये मुख्य समस्या है.,,
और वो तभी उठाएंगे जब उनके संज्ञान में हो..लेकिन 2 दिन ही बचे हैं---
सभी लोग आज ही घर से निकलकर अपने जिले के BSA को नियुक्ति पत्र जल्द वितरित किये जाने के सम्बन्ध ज्ञापन दें।
बेसिक शिक्षा मंत्री और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के गृह जिले वाले उनके आवास में जाकर ज्ञापन दें।
लखनऊ और आसपास वाले सम्बंधित अधिकारियों,निजी सचिवों को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराएं।
हमने अपने जिले के BSA को ज्ञापन दे दिया और आप भी ये काम आज या कल में जल्द कर लें...संख्याबल न हो तो चिंता न करे ..3-4 लोग ही जाकर ज्ञापन दे सकते है..ताकि 5 फ़रवरी के मीटिंग से 15000 भर्ती के सम्बन्ध में कोई न कोई निष्कर्ष निकल सके। बाकि मुर्दों की तरह ही रहना है तो घर में बैठकर NP की आस लगाये रहिये..Choice is Yours
(मीटिंग में जाने वालेअधिकारियों की लिस्ट कम्मेंट बॉक्स में)
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC