Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

15000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के लिए मिली आधी सफलता : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

8 फरबरी के लोकायुक्त कार्यक्रम से सजय सिहा अभी से परेसान
1 फरबरी को सुबह फेसबुक पर किये गये 8 फरबरी के गोमती नगर लखनऊ मे होने बाले लोकायुक्त कार्यक्रम के एेलान का ही असर है सजय सिहां ने 1 फरबरी की शाम को ही ।
" काउसिलिग स्थगित करने और नियुकिंती पत्र सोच बिचार कर बाटने बाला सासनादेस जारी करना पडा"|
" सजय सिहां द्वारा 15000 सहायक अध्यापक भर्ती में की जा रही मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त संजय मिश्रा जी को अवगत कराने और सजय सिहां को पद से हटबाने ". को लेकर होने बाले
8 फरबरी को होने बाले लोकायुक्त धरने का ही परिणाम है ।
सजय सिहा ने 1 फरबरी को ही " 15000 मे फिर से नये सिरे होने बाली काउसिलिंग रद्द कर सोच बिचार कर नियुक्ति पत्र बाटने का शासनादेस जारी कर दिया है
अतः उम्मीद की जा सकती हैअब काउंसलिंग शायद ना हो ।
इसका मतलब ये नही काउसिलिग होगी ही नही ।
इसे सजय सिहा कहते है ।
सजंय सिहां का कुछ पता नही है । नियुक्ति पत्र के शासनादेस के साथ ही councsilling कराने का शासनादेस जारी कर दे । । जबकि इस g.o. मे लिखा है ।आखिरी दो लाइनो मे लिखा है खाली नियुक्ति पत्र के लिए निरदेश सोच बिचार करने के बाद आगे जारी किया जायेगा ।
जैसा कि सभी पता चल गया होगा । शिक्षामित्रों 72000 29000 और 15000 पर मीटिग 5 फरबरी को रखी गयी है ।
और 6 फरबरी को समीक्षा मीटिग होने बाली ।
5 और 6 फरबरी को 15000 पर मीटिग होने के कारण 8 फरबरी तक ना चाहते हुये भी हम सभी को शासनादेस जारी होने इतजार करना होगा । मीटिग के परिणाम का असर 7 ओर 8 फरबरी देखने के लिए हम को इतजार करना पडेगा ।
niukkti patra का सासनादेस 8 फरबरी तक पास ना होने की स्थिति में 10 फरबरी को सभी चयनित और अचयनित लोकायुक्त कार्यालय गोमती नगर लखनऊ
पहुचे ।
हरिओम कुमार
mo. 8307364062
अपनी राय दे

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates