न्यायिक लड़ाई हमारी निर्बाध सेवा का अभिन्न अंग , राजीव धवन जी को 24 फ़रवरी की सुनवाई हेतु हायर : S.k. Pathak : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अजीब सी चुभन है इस दिल में। कोन सच्चा और कोन झूठा।। एक ही वकील को दो गुट कैसे हायर कर सकते है ।।।।।। कही कोई गोलमाल तो नही।।। आज महोबा जनपद में बुन्देलखण्ड के साथियो ने प्रदेश स्तर की एक सफल मीटिंग का आयोजन किया।

मीटिंग में विभिन्न मुद्दों/समस्याओ पर आपसी बात चीत हुई। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए एडवोकेट विकास सिंह और एडवोकेट राजीव धवन के लिए वाराणसी मीटिंग की तरह सहमति बनी। बुन्देलखण्ड और अन्य जनपदों के साथियो का संगठन पर विश्वास करने के लिए आभार धन्यवाद =========================== S.k. Pathak प्यारे साथियों सादर अभिनन्दन ! सुप्रभात !! एक गौरवशाली राष्ट्र के निर्माण में हम - आप अपना योगदान सदैव देते रहें ऐसी परमपिता से कामना । अस्वस्थ होने के कारण हमारे - आपके बीच संवादहीनता की स्थिति बनी जिसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ । समय के साथ परिस्थितियां सदैव बदल रही हैं । न्यायिक लड़ाई हमारी निर्बाध सेवा का अभिन्न अंग बन चुकी है और कालान्तर में एक नियति चक्र धारण कर चुकी है । इसी का एक हिस्सा हमारी 24 , 25 , व 26 फ़रवरी की सुनवाई है । वर्तमान में जटिल परिस्थितियों को देखते हुए तब जबकि विरोधियों की बाढ़ सी आ गयी है, और ज्यादा सावधानी अपेक्षित है । सदैव की तरह समयानुसार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आपकी टीम ने वरिष्ठ AOR श्री अमित पवन जी से व्यापक विचार - विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ संविधान विशेषज्ञ डॉ0 राजीव धवन जी को 24 फ़रवरी की सुनवाई हेतु हायर किया जा चुका है । श्री गणेश शंकर दीक्षित जी , श्री संजय सहारनपुर जी, श्री नितिन मेहता जी , श्री शिवकुमार गाजियाबाद जी, श्री राकेश यादव जी, श्री अवनीश यादव जी, श्री अनिल बर्मा जी, श्री शक्त्ति पाठक जी, श्री विवेकानन्द आर्य जी, श्री संतोष जी समेत कई सम्मानित साथियो की एकमत से सर्वसम्मति हमारे लिए साहस एवं बलवृद्धि में महत्वपूर्ण कारक है । अपने इतिहास को एक बार पुनः दोहराते हुए समर के इस मैदान में हमे अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करना है । " कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन !" अखिल ब्रह्माण्ड की कोई ऐसी ताकत नही है जो इस पर सवालिया निशान लगा सके । "आलोचक एवं विरोधी ही हमारी असली ताकत हैं । " ============================= Deep Chandra >  साथियों कपिल सिब्बल के नाम पर लूट भूल गए हो तो इसबार की देखलो कपिल सिब्बल की भांति इस बार भी सुजीत भाई और पाठक जी दोनों डॉक्टर राजीव धवन को हायर कर रहे हैं। प्रदेश के टेट मेरिट से सेवारत शिक्षकों को इन लोगों ने क्या समझ रखा है? ढाई लाख का वकील 6 लाख मांगने की तयारी


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC