शिक्षामित्र 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की पैरवी हेतु के लिए जुटाने लगे धनराशि : देखिये सबूत के साथ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज दिनाँक 20 फरवरी को uppsms के ब्लाक अध्यक्ष नारायण सिंह जी एवं संरक्षक धीरज जी द्वारा विकास खण्ड मथुरा की ओर से 23000/- ( तेईस हजार)  की सहयोग राशि सुप्रीम कोर्ट के लिए जिला अध्यक्ष खेम सिंह चौधरी को प्रदान की गई ।


null null
एक बार पुनः आप सभी शिक्षा मित्र साथियो से अपील -

मित्रो हम आपसे अंतिम बार पुनः अपील करना चाहते है कि आप अपने नही तो अपने बच्चों और मेरे बच्चों के भविष्य के लिए 24 फरवरी को माननीय सर्वोच्य न्यायालय में शिक्षा मित्र प्रकरण में होने वाली सुनवाई के लिए संघठन को अपना आर्थिक सहयोग अपने ब्लाक अध्यक्ष या संघठन के पदाधिकारी के माध्यम से जल्द से जल्द कर दें । जो साथी संघठन को आर्थिक सहयोग नही करता है संघठन या संघठन का कोई भी पदाधिकारी ऐसे शिक्षा मित्रो से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही रखेगा । साथ ही संघठन के सभी पदाधिकारी भी अपना कम से कम 1000/-₹ की आर्थिक सहयोग की रसीद अवश्य कटा लें । जो पदाधिकारी अपना सहयोग शुल्क जमा नही करेगा संघठन से निष्काषित माना जायेगा ।
साथ ही हम आप शिक्षा मित्र साथियो से अपील करना चाहते है कि जो शिक्षा मित्र अपने भविष्य की खातिर हजार रूपये का सहयोग नही कर सकता है तो वह चाहे आपका कितना भी घनिष्ठ मित्र हो आपका कभी साथ नही दे सकता । इसलिए ऐसे सभी शिक्षा मित्रो का आप भी बहिष्कार करें जो जीवन दांव पर लगा होने के बाद भी अभी तक सहयोग शुल्क संघठन को जमा नही कराया है ।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/null
अन्यथा 12 सितम्बर के बाद जो स्थितियां पैदा हो गई थी वह पुनः हो सकती है और इसके लिए सबसे ज्यादा ऐसे sm ही जिम्मेवार होंगे जो सहयोग नही कर रहे है ।
अभी नही तो कभी नही ।
null
एक बार की गई गलती , गलती कहलाती है
और बार बार की गई गलती बेबकूफियां कहलाती है ।
अब इससे ज्यादा हम किसी को समझा नही सकते ।
धन्यबाद ।
खेम सिंह चौधरी
जिला अध्यक्ष
UPPSMS मथुरा

आज दिनांक २०/०२/२०१६ को न्यायपंचायत फतेहउल्लाहगंज वि.क्षे.सम्भल जनपद सम्भल के समायोजित शिमि. द्वारा उ.प्र. प्राथमिक शिमि. संघ के खाते में १५०५५ रू० जमा कर दिये गये
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC