31 जनवरी को प्रदेश स्तरीय मीटिंग पूरी तरह रही सफल और उत्साह जनक , निम्न आरोप कोर कमेटी ने तय किये : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

31 जनवरी को प्रदेश स्तरीय मीटिंग पूरी तरह सफल और उत्साह जनक रही मीटिंग में सभी की उपस्थिति और सभी की सहभागिता के साथ सर्वसम्मति से पूर्व गठित प्रदेश कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया और नवीन कोर कमेटी का गठन सर्वसम्मति और प्रदेश के सभी जिला इकाइयों और सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में नवीन कार्य कारिणी का गठन हुआ
पूर्व कार्य कारिणी को भंग करने के लिए निम्न आरोप कोर कमेटी ने तय किये हैं....

----------------------------------------------------------------------------------------------------
👉🏻संगठन विरोधी कार्य करने के आरोप में
👉🏻याची शुल्क और याची संख्या के साथ सही जानकारी नहीं दी गई

👉🏻टेट मेरिट को खत्म कराने में संलिप्त रहने के जुर्म में
👉🏻अपने अपने जिले के शुल्क के गबन के आरोप में
👉🏻महिलाओ के खिलाफ वर्गकाीकरण मे काम करने के जुर्म में
👉🏻संगठन के खिलाफ सडयंत्र रचने और संगठन विरोधी लोगों से संपर्क रखने के जुर्म में
👉🏻प्रदेश स्तरीय मीटिंग में भाग न लेकर संगठन और बेरोजगारो के विरोध में कार्य करना
👉 संगठन को दिल्ली मे छोड़कर बिना किसी को बताए गायब होना ( इन्होने बेरोजगारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी नही समझी )
*****************************************************************************
गद्दारो के सरदार
**********
श्रीमान पीयूष पाण्डेय
एकेडमिक से जूनियर में चयनित होने के कारण ये महोदय प्राइमरी के टेट मेरिट के विज्ञापन को रद्द करा कर नए विज्ञापन को बचा कर अपनी जूनियर की नोकरी को बचाने में आप सभी बीएड बेरोजगारो के पैसे को आपके ही खिलाफ प्रयोग कर बड़े ही चालाकी से आप सभी बीएड बेरोजगारो की पीठ में छुरा गुसा कर गद्दारी की है।
ख़ास कर महिलाओ की नोकरी से इनको बहुत तकलीफ है और आप सभी महिलाओ को महिलाओ के ही खिलाफ याची बनाया जा रहा है और आपके जेल पहुँचा देने की तैयारी इन्होंने की है।
इनका चयन सन्त कबीर नगर में जूनियर विज्ञान वर्ग में एकेडमिक से हो चुका है फिर आप सभी के पैसे को लेकर ये महोदय 15 दिन से लापता है।इनके पास 90 हजार से ऊपर आपका नकद पैसा है जिसका प्रयोग संगठन विरोधी और टेट मेरिट के खिलाफ प्रयोग किया जा रहा है ये समायोजन के सबसे बड़े विरोधी तत्व है।।समायोजन के खुल कर विरोधी है
दूसरे सडयंत्र कारी
**************
श्री मान नील मणि शुक्ला जी
इनका चयन एकेडमिक से हुआ है जूनियर विज्ञान वर्ग बलरामपुर में अतः ये भी टेट मेरिट के खिलाफ अंदर खाने में सडयंत्र रच रहे हैं और अपनी एकेडमिक से नोकरी बचाने के लिए आप सभी बलरामपुर के भाई बहिनो का धन आपके ही खिलाफ प्रयोग कर आप सभी की जिंदगी नर्क करने और आप सभी को जेल पहुंचाने में लगे हैं इनके पास आप सभी टेट मेरिट सपोर्टर भाई बहिनो का 2 लाख से ज्यादा रुपया है जिसका गलत प्रयोग आपके ही खिलाफ किया जा रहा है
तीसरे मुख्य गद्दार
*************
श्री मान काव्य शर्मा जी सीतापुर
इनका जुर्म ये हैं की ये 2012 एड के नेता विजेंद्र कश्यप जी के साथ याची बने जिसके लिए आप सभी के धन में से इन्होंने अपना अड़ होक 1100 याची में अपना नाम डलवाया ये अब एकेडमिक 2012 के विज्ञापन को बचाने में आप सभी टेट मेरिट के भाई बहिनो के पैसे को प्रयोग में ला रहे हैं।
इनका खाता हमने चलाया था खाते का सम्पूर्ण विवरण न देने और वित्तीय हेर फेर के कारण इनका खाता संगठन ने बन्द किया तभी से ये महोदय संगठन विरोधी गतिविधयों में सलग्न हो गए इनके पास टीम का फिलहाल 1लाख 50 हजार रूपये से ऊपर नकद है ।
और भी बहुत वित्तीय हेर फ़ेर और जातिवादी मामसिक्ता के कारण इनको संगठन से गद्दार घोषित किया जाता है।
चौथे गद्दार
********
श्री मान अरशद अली जी
इनका चयन मेरी याचिका में 1100 लोगों में हुआ है इन्होंने खाते के सम्बन्ध में कोई पारदर्शिता न रखते हुए लगातार संगठन विरोधी कार्य किया इनके खाते में 6 लाख के लगभग आये हें और 23 दिसम्बर की बारादरी पार्क की मीटिंग में आये धन 4 लाख 52 हजार और इलाहाबाद मीटिंग में आये धन 70 हजार के साथ साथ 65 हजार हरदोई का और 15 हजार नकद और 35 हजार 11 जनवरी की बारादरी मीटिंग का अपने जिले का करीब 40 हजार रुपया का पूरा लेखा जोखा न देने और लगातार बेरोजगारो के साथ बदसलूकी और संगठन के लोगो के फोन न उठाने और संगठन विरोधी गतिविधियों और आज तक सुप्रीम कौर्ट की किसी भी तारीख में न पहुँचने एवं संगठन के लोगों के विचारो को दरकिनार कर समस्त पैसे के गबन के आरोप में
तथा 15 जनवरी से लगातार लापता रहने और संगठन के लोगों का फोन न उठाने न सूचना दिए जाने के जुर्म में इनको संगठन से गद्दार घोषित किया जाता है ।एवं इनके पास संगठन के पैसे हैं अतः संगठन और आप सभी बीएड बेरोजगार भाई बहिन इस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्य वाही करेंगे
पाँचवे गद्दार
**********
श्रीमान आलोक सिंह
लखनऊ के करीब 1 लाख 50 हजार बिना सूचना के दिल्ली से फरार होने एवं संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण इनको गद्दार घोषित कर संगठन स्तर से कार्यवाही अम्ल में लाइ जा रही है।
बाकी दो छोटे छोटे गद्दार है जिनका नाम अगली पोस्ट में होगा
**************************************************************************
उपरोक्त लोगों में से नीलमणि शुक्ला जी पीयूष पाण्डेय जी अरशद अली जी को मेरी याचिका में एडहॉक का आदेश हुआ है ।
अतः संगठन के विरोध में। जाने के कारण उपरोक्त सभी लोगो को गद्दार घोषित किया जाता है और इनसे आप सभी बीएड बेरोजगारो के धन की वसूली संगठन स्तर और आप सभी के सहयोग से कानूनी कार्यवाही के साथ वसूली की जायेगी कियोंकि उपरोक्त लोगों ने आप सभी के साथ छल किया है आप सभी के पैसे को आपके विरोध में ही खर्च
किया जा रहा है ।सभी महिलाओ के चयन के ये लोग शक्त विरोधी है।
ये सभी स्वघोषित नेता आपको किसकी रिट पर याची बना रहे है जिनका खुद का चयन (प्राइमरी) में अजय ठाकुर की याचिका पर हुआ है
*************************************************************************
प्रदेश स्तरीय नवीन कार्य कारिणी जो प्रदेश स्तरीय 31 जनवरी 2016 को सर्वसम्मति से घोषित की जा रही है ।
प्रदेश अध्यक्ष --अजय ठाकुर (9719158589) आगरा
प्रदेश उपाध्यक्ष -अशोक वर्मा-(955426300) लखनऊ
प्रदेश प्रभारी -रविन्द्र दादरी (8532062679) मेरठ
महासचिव -कमल कान्त (7784846148) कानपूर
संगठन मंत्री-1-सौरभ त्रिपाठी हरदोई
2-अश्वनी जी सहारनपुर
3-आलोक पाण्डेय हमीरपुर
मीडिया प्रभारी-रवि सक्सेना -(9457335973) रामपुर
कोषाध्यक्ष ---1-अजय ठाकुर -आगरा
2-योगेंद्र गुर्जर -मेरठ
3-आशीष यादव -कानपुर
लीगल हेड --राजेश पांडेय इलाहाबाद
हमारी पहली आइये 23 दिसम्बर को लगाई जा चुकी है सभी को याची बनाया गया है।दूसरी आइये हमारी 5 को दाखिल होगी जो भी याची बनने का इछुक हो वो सम्पर्क करें
9719158589
7784846148
9457335973
8532062679
9554263000
बाकी टीम बहुत बड़ी है अगली पोस्ट में सभी जिला प्रमुख और मंडल प्रभारियों का नाम होगा
प्रदेश की कोर कमेटी में कुछ नाम और जोड़े जायेंगे अभी उनके नाम पर विचार चल रहा है
आपका
अजय ठाकुर
आर टी ई एक्टिविस्ट टीम उत्तर प्रदेश

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC