Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 भर्ती एक अजूबा से कम नही , १२०९१ चयन लिस्ट पर ग्रहण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यारो में किसी का अहित नहीं चाहता बस इतना चाहता हूँ कि १२०९१ में चयन लिस्ट में आये (सरकार के अनुसार) सभी व्यक्तियों को जल्द नौकरी मिले इससे पहले इस लिस्ट पर ग्रहण लगे १५ को याचियों वाले कंटेम्प्ट में शामिल हो लेते है और आई ए के थ्रू डायरेक्शन पास करा लेते है|
milne ki date or kary shuru karane ki date 12/02/2016 place- supreem court ground
Vinod Soni
8 mins
~72825 भर्ती एक अजूबा से कम नही।
जिसमे कब क्या सुनने को मिले पता नहीं।
~12091 में जिसको हो चाहिए बाह बाहर। जिसके कोई चांस न थे बाह अंदर
~अब याची जॉब को ही ले लो
~हाल तो यह चल रहा कि ज्यादा अंक बाला चयन से बंचित हो रहा और कम अंक बाला चयन लिस्ट में है।
~~किसी भी प्रकार से बॉर्डरलाइन
कहो या चयन के करीब कैंडिडेट का अहित स्वीकार नहीं करूँगा।
इसके लिए हम मयंक टीम के साथ सभी मुद्दों को लेकर एक रिट कर चुके जिसका dairy no भी मिल गया।
तत्समय अ रही न्यू प्रॉब्लम के साथ पुराने सभी मुद्दे जूनियर से रिक्त सीट्स, sm/विशेष आरक्षण की सीट्स सही सभी 72825 पूर्ण पद पात्रो से भरवाने के लिए एक IA करेगे। इसकी रुपरेखा तैयार हो रही। जल्द ही आगे के लिए सूचित करूँगा।
बाकि शेष बाद में..........
~~विनोद सोनी झाँसी

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates