तीन शिक्षक सस्पेंड , स्कूल न जाने वाले शिक्षकों पर शिकंजा और कसा गया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रामपुर। स्कूल न जाने वाले शिक्षकों पर शिकंजा और कसा गया है। स्कूल न पहुंचने की शिकायत पर बीएसए ने सोमवार को स्वार क्षेत्र के कई स्कूलों में छापा मारा। एनपीआरसी समेत तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया, एक हेडमास्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
सर्दी के अवकाश के बाद भी शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे हैं, जिसकी वजह से अभिभावक भी परेशान हैं। हेल्पलाइन के जरिये शिक्षकों के गैरहाजिर होने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं।
स्कूल न आने की सूचना पर बीएसए एसके तिवारी ने सोमवार को स्वार क्षेत्र के पदमपुर गांव के स्कूल में छापा मारा। हेडमास्टर सरिता मिश्रा दो जनवरी से गायब पाई गईं। बताया गया कि हेडमास्टर गणतंत्र दिवस पर भी नहीं पहुंची थीं। सरिता को सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने स्वार क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के प्राथमिक स्कूल का भी निरीक्षण किया। यहां पर शिक्षक सुरुचि गुप्ता गायब रहीं। बताया गया कि सुरुचि 12 जनवरी से लगातार गायब हैं। बीएसए ने सुरुचि गुप्ता को भी सस्पेंड करने के आदेश कर दिए। बीएसए ने एनपीआरसी सुखलाल की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उन्हें भी निलंबित कर दिया। कुंवरपुर के हेडमास्टर सुंदर लाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए गए हैं।
हेल्पलाइन पर आई शिकायत, शिक्षकों का वेतन काटा
रामपुर (ब्यूरो)। अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन रंग ला रही है। सोमवार को एक और शिकायत के आधार पर शिक्षक का वेतन काट दिया गया। हेल्पलाइन पर स्वार क्षेत्र के संजय तोमर ने शिकायत की कि अव्वलगढ़ के हेडमास्टर स्कूल नहीं पहुंचे हैं। बीएसए ने हेडमास्टर टीकाराम का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। एसडीएम मिलक और खंड शिक्षाधिकारी मिलक की संस्तुति पर बीएसए ने मोहम्मदनगर नानकार के शिक्षक जूली रश्मि और सुभाष कुमार का भी वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं।
स्कूल न जाने वाले शिक्षकों पर और कसा गया शिकंजा
बीएसए ने स्वार क्षेत्र के स्कूलों पर मारा छापा, कई का वेतन भी काटा


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC