Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्राथमिक शिक्षको ने धरना दे बुलंद की आवाज़ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, बहराइच : प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर बुधवार को शिक्षकों ने धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता संघ जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने की। संचालन जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने किया।
धरने के बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 20 सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम सदर बच्चेलाल को सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए संरक्षक बलदेव पांडेय ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण न होने तक शिक्षक आंदोलन करता रहेगा। संघ संयोजक कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण शिक्षक सड़कों पर हैं।
मांगें जब तक नहीं मानी जाती तब तक संघ आंदोलन चलाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने शिक्षकों को संगठित होकर अपनी मांगों के लिए हुंकार भरने को कहा। उपाध्यक्ष आसिफ अली, मुहम्मद अदीब कैलाशनाथ गिरि ने संगठन को इन मांगों को उठाने में पूर्ण सहयोग व समर्थन देने व लखनऊ तक संघर्ष करने का आश्वासन दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष पाठक ने कहा कि बेसिक शिक्षा में कार्य कर रहे प्रत्येक शिक्षक की लड़ाई संघ हर स्तर पर लड़ेगा।
समय से मांग पूरी न हुई तो शिक्षक लखनऊ की ओर कूच करेंगे। आनंदमोहन मिश्र ने कहा कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन बिना सत्यापन के शपथ पत्र लेकर जारी किया जाए। संघ जिलामंत्री विजय उपाध्याय ने कहा कि बीएसए कार्यालय स्तर की जो समस्याएं हैं उसे बीएसए के समक्ष रखा जाएगा। निस्तारण न होने पर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। कार्यक्रम को अरुण कुमार मिश्र, अनुदेशक संघ के अखिलेश यादव संजय कुमार त्रिपाठी, शौकत अली, अरुण शुक्ल, मुहम्मद फैज, वलीउर्रहमान, आशाराम उपाध्याय, प्रदीप पांडेय, राजेश पांडेय, लक्ष्मीकांत दूबे, गुलशन पाठक, प्रभात सोनी, प्रीती शर्मा, नफीस, अश्वनी शुक्ल, रामदल शुक्ल, नैमिष गिरि, अभिषेक दीक्षित, आशीष श्रीवास्तव, कबीर अहमद, दुर्गेश मिश्र, सुमन सिंह, मीरा पांडेय, रविशंकर शुक्ल, गोपालजी शुक्ल, आनंद बिहारी शुक्ल, भुवनेश्वर पाठक, मीडिया प्रभारी बृजेश गुप्त, अनिल सिंह, सुनील मिश्र, जयसुखलाल आदि ने भी संबोधित किया।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates