अगर दोनों विज्ञापन बहाल हो गये तो............. : विनय कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सिर्फ निहित स्वार्थ और चंदे - दलाली के धन्धे में मिलता पैसा ही हैं...
इस पैसे ने कई फटीचरो को भी सर से लेकर पैर तक ब्राण्डेड बना दिया...
और आश्चर्य हैं की बेरोजगार को आज तक कुछ भी नहीँ दिला पाये ये धन्धेबाज, फिर भी ये बेरोजगार इनकी ओर आशा भरी निगाहों से देखते हैं, 
जबकि जैसा ये धन्धेबाज करवाने का दम भरते हैं (पूर्ण समायोजन ) वो असम्भव है
किसी भी भर्ती में सभी आवेदन करने वालों का चयन होना ज़रूरी नहीँ होता, जबकि आवेदकों की संख्या हजारों में हो ।
कोर्ट के आदेशों की अपनी तरह से व्याख्या करते हुये धन्धे बाजो ने बेरोजगारों को खूब लूटा और अभी भी लूट रहे...
चाहे 17 दिसम्बर 2014 का 90- 105 वाला ऑर्डर हो,
(जो की सिर्फ 72825 के परिपेक्ष्य में था )
या वर्तमान में 7 दिसम्बर 2015 का 1100 याचियो वाला (जो सिर्फ ऑर्डर डेट तक याची थे )
उक्त ऑर्डर को आधार बना कर मुख्य धन्धे बाज और अब उनके व्यवसायिक साझीदारो ने इस धन्धे में लाखों, कुछ ने करोड़ भी जमा कर लिया ।
अब देखना हैं की इन्होंने जो म्रगमारिचिका दिखलाई हैं बेरोजगारों को, वो कैसे दिला पाते हैं. ..
सफल नहीँ होंगे ये खुद भी जानते हैं, पर धंधा हैं वो भी बेहद मुनाफे का तो अपने रोजगार में लगे हैं, बेरोजगारों को सपना बेचने के ..

अंत में कहना चाहूंगा की कोर्ट से बहुत ज्यादा मांगोगे तो कुछ नहीँ मिलेगा.
थोड़ा - थोड़ा मांगोगे तो मिल सकता हैं, मिलता भी हैं ।
दोनो विज्ञापन के पद (72825 old +72825new ) इतने ही पद मिल सकते हैं Bed. वालों के लिये, वेस ऑफ सिलेक्शन कोर्ट पर छोड़ दें,
फ़िर अगर दोनों विज्ञापन अपनी - अपनी शर्तों पर भी बहाल हो जायें तो चयन tet पास अभ्यर्थी का ही होगा.. (15,16 संसोधन रद्द की दुहाई न दें, अपना लोकस देखें, ज्यादा नियम - कानून सिर्फ बेरोज़गारी ही देते हैं )
अगर दोनों विज्ञापन बहाल हो गये तो,
1- सुप्रीम कोर्ट में दोनों पछ की माँग पूरी,
2- मामला ख़त्म,
3- सरकार भी मना नहीँ करेगी दोनों विज्ञापनो पर भर्ती करने से !
4- S M से कोई लेनादेना नहीँ, बेरोजगारों को सिर्फ जॉब चाहिये
5- धंधेबाजो का धँधा ख़त्म
विनय कुमार श्रीवास्तव
अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC