शिक्षक-शिक्षिकाओं को जारी होंगे नोटिस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ललौरीखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें देवीपुरा स्कूल के हेडमास्टर गैर हाजिर पाए गए।
स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता ठीक न होने व बच्चों की उपस्थिति कम होने पर छह शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। हेडमास्टर को रवैया सुधारने की चेतावनी दी गई।
मौजूदा शैक्षिक सत्र समापन की ओर अग्रसर है। मगर परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। शैक्षिक गुणवत्ता में दिनोंदिन गिरावट आ रही है। बच्चों को बुनियादी जानकारी नहीं पता है।
सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार यादव ने ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा का निरीक्षण किया, जहां पर हेडमास्टर देवकांत, जो एबीआरसी भी हैं। वह कई दिनों से गैर हाजिर चल रहे हैं। यहां पर 44 में से सिर्फ चार बच्चे उपस्थित मिले। हेडमास्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय मिलक में 50 में से 25 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। शैक्षिक गुणवत्ता भी सही नहीं पाई गई। हेडमास्टर विष्णुकुमारी सक्सेना, सहायक अध्यापक लक्ष्मण कुमार की वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। इन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय जटपुरा में 70 में से 26 बच्चे उपस्थित थे। हेडमास्टर पूनम शुक्ल व सहायक अध्यापक नन्हेलाल को उपस्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए। जूनियर हाईस्कूल रामनगर में 132 में से 30 बच्चे उपस्थित थे। हेडमास्टर नारायन लाल को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहा गया। सहायक शिक्षिका प्रवेशकुमारी आकस्मिक अवकाश पर मिली। प्राथमिक स्कूल रामनगर में 66 में 21 बच्चे उपस्थित मिले। इस तरह कम बच्चे उपस्थित वाले स्कूलों के छह शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। बीएसए ने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने व उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC