Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एडहॉक शिक्षकों के मुद्दे पर सदन से सड़क तक शिक्षक सरकार को घेरेंगे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ: एडहॉक शिक्षकों के मुद्दे पर सदन से सड़क तक शिक्षक सरकार को घेरेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट ने ऐलान किया है कि जब तक तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने का ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक विधान परिषद नहीं चलने दी जाएगी।
वहीं प्रदेश भर के शिक्षक विधान भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. महेंद्र नाथ राय ने कहा कि सपा ने खुद अपने चुनाव घोषणा पत्र में एडहॉक शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था।
पिछले साल मूल्यांकन बहिष्कार के बाद खुद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि तदर्थ शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। मॉनसून सत्र से पहले कैबिनेट बैठक में भी सरकार ने निर्णय ले लिया।
सरकार अब अपने ही कैबिनेट के फैसले पर अमल करना तो दूर, सदन में ठोस आश्वासन देने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं वहां निर्दल समूह के शिक्षक विधायकों ने धरना दिया तो सभापति ने उन्हें मार्शल से उठवाकर सदन से बाहर करवा दिया। डॉ. राय ने बताया कि प्रदेश भर के शिक्षक सोमवार को रॉयल होटल चौराहे पर इकट्ठा होंगे। जुलूस निकालकर विधान भवन तक पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates