Breaking Posts

Top Post Ad

मा सुप्रीम कोर्ट के लडाई में संगठन व सरकार का सहयोग करे सभी SLP दाखिल करने वाले : गाजी इमाम आला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मा सुप्रीम कोर्ट के लडाई में संगठन व सरकार का सहयोग करे सभी SLP दाखिल करने वाले! प्रिय मित्रो मा.सुप्रीम कोर्ट में 24,25,26 फरवरी को होने वाले सुनवाई को देखते हुए संगठन द्वारा बहुत मजबूती से तैयारी कर रही है, तथा देश के नामी गिरामी अधिवक्ताओ को हायर किया है और आगे भी जारी जारी है! 
मित्रो एक बात सबसे महत्वपूर्ण है कि संगठन व सरकार के दृारा जो इस वक्त मा सुप्रीम कोर्ट केस की तैयारी चल रह है वह बहुत ही मजबूती से पलान किया जा रहा है!
और इस बार तीन दिन की सुनवाई में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ा जाएगा! 
कुछ और संगठनो के दृारा भी अधिवक्ताओ को रखने की बात कह रहे हैं, एैसे लोगो से अपील है कि आप लोग अधिवक्ता रक्खे इससे संगठन कोई दिक्कत नहीं है, आप लोगों को केवल यह सुनिश्चित करना होगा कि जो अधिवक्ता आप लोगों के दृारा खड़ा किया गया है वह सुनवाई के दौरान बिपछी के अधिवक्ताओ पर तथा बेन्च पर कितना असर डाल सकते हैं, इसलिए मित्रो सौ वकील आप लोगों को खड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है, जिस तरह से uppsms के तरफ से चुन चुन कर बरिष्ठ अधिवक्ताओं को हायर किया जा रहा है उसी तरह दबाव डालने वाले अधिवक्ताओं को ही हायर करे तो शिक्षा मित्र हित में अच्छा होगा, एक बात और स्पष्ट जान ले सुप्रीम कोर्ट में 24 फरवरी को सुनवाई बहुत ही महत्वपूर्ण है, हमारा बिचार है कि संगठन व सरकार के तरफ से की जा रही तैयारी में सभी सहयोग करे, कोर्ट के सामने अलग, अलग बिचार प्रस्तुत न करें, मित्रो आज शिक्षा मित्रो के हितो के लिए संगठन कोई भी कदम उठाने मे कोई दिक्कत नहीं है, यहाँ तक सभी संगठनो से बात चीत कर न्यायालय में एकरूपता दिखाई दे, इसका भी एक दो दिन में पहल कर सकते हैं  मित्रो एक बात चेतावनी स्वरूप जान ले कोई भी संगठन व SLP दाखिल करने वाले फर्जी अधिवक्ताओ के नाम भी न दे जितना भी हो सकता है बरिष्ठ सिनिअर अधिवक्ताओ को ही हायर करे क्योंकि जूनियर अधिवक्ताओ को बोलने का अबसर ही नहीं मिलेगा!  आप सभी SLP धारको से अपील है अलग अलग न चल कर मा सुप्रीम कोर्ट के होने वाले सुनवाई में सामंजस्य स्थापित करे इसी में सबकी भलाई है, एक बात टेट पास शिक्षा मित्रो के SLP दाखिल करने वाले बन्धुओ से भी अपील है, अलग रास्ते पर न चले शिक्षा मित्र हित में, कुछ लोगो की आवाज न उठाएं, 172 हजार लोगों की लड़ाई से सहयोग करे, नहीं तो आने वाला समय माँफ नही करेगा,  अन्त में सभी लोगों से अपील है इस नाजुक समय में आप सभी लोग सहयोग करे, जल्द ही इस मामले पर सभी से अपील की जाएगी, एे शिक्षा मित्र हित में कदम उठाया गया है! मित्रो कल सुधाकर शुक्ला जी से टेलीफोन पर बातचीत हुई बहुत ही अच्छा बिचार लगा!  धन्यवाद -----  गाजी इमाम आला ( प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook