Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सभी का हित 30.11.11 और 07.12.12 के विग्यापन में : अरशद अली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यारे दोस्तों.. आपसे सीधा संवाद हुए काफी समय बीत गया.. आप सभी के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को पूर्ण करने व व्यस्तता के कारण पूरी टीम के साथ मीटिंग नहीं कर पाया, जिसका खेद हैं हमें...
आप सभी का हित 30.11.11 और 07.12.12 के विग्यापन में हैं, और इसे दृष्टिगत रहते हुए हमारी टीम ने आपकी नौकरी के लिए तकनीकी रूप से कार्य किए हैं, जिसके प्रत्येक पहलू से हमारे लीगल एडवाइजर पीयूष कुमार पांडे आपको मीटिंग में अवगत कराएंगे..
हमारी टीम ने वास्तविकता के धरातल पर हर संभव प्रयास किया हैं आपके स्वप्न को साकार करने का...
क्यूंकि मेरा स्वप्न आपसे ही जुड़ा हैं, मैं 104 सामान्य कला वर्ग अपने साथ अपने समस्त साथियों की नौकरी लगने के स्वप्न को जीवंत रूप से साकार करने के लिए अपनी टीम के साथ निरन्तर प्रयासरत हूं..
अपनी पूरी टीम के साथ व अपने समस्त कार्यों के साक्ष्य के साथ दिनांक 13.03.2016 को बारादरी पार्क लखनऊ में समय 10 बजे से 4 बजे तक मैं स्वयं उपस्थित रहूंगा..
जिन पुराने साथियों ने अभी तक प्रोफार्मा के माध्यम से अपना विवरण उपलब्ध नहीं कराया हैं उनके लिए 13.03.2016 अंतिम तिथि हैं, ऐसे समस्त साथी अपने प्रपत्रों की एक सेट छायाप्रति, दो फोटो के साथ आगामी 9 मई को वकीलों के पैनल को खड़ा करने के लिए 2000 रूपए का सहयोग अवश्य लाएं...
नए याची बनने के इच्छुक जो स्वेच्छा से अरशद अली टीम से जुड़ना चाहते हैं वे लोग भी अपना टेट अंकपत्र व वोटर आई डी /आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आगामी 9 मई को वकीलों के पैनल की फीस के लिए 2000 रूपए अवश्य लाएं।
नोट- विकलांग, गर्भवती महिला व वास्तविक निर्धन लोगों के याची बनने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी, ऐसे लोग मीटिंग स्थल पर सीधे संपर्क करें, वास्तविक स्थिति व साक्ष्य के बाद ऐसे लोगों को कुछ कम सहयोग या नि:शुल्क सहयोग के साथ जोड़ा जाएगा।
सत्यमेव जयते सर्वदा।
आपका
अरशद अली
प्रदेश अध्यक्ष
आरटीई एसोसिएशन
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts