Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

याची अवश्य बने , सिविल अपील में याची बनने वालों की कभी हार नहीं होती : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दोस्तों अब भर्ती 72825 की न हो कर उत्तर प्रदेश में शिक्षा के अधिकार के तहत रिक्त पदों की है परंतु जो लोग याची बन जायेंगे सुप्रीम कोर्ट उन्ही को जॉब दे रहा है इसलिए अपने भविष्य के लिए याची अवश्य बने चाहे किसी भी ग्रुप के साथ बने सभी ग्रुप सही है मेहनत कर रहे है और उत्तर प्रदेश सरकार की बैंड बजा रहे है इसलिए आप लोग याची अवश्य बने
सिविल अपील में याची बनने वालों की कभी हार नहीं होती।
72825 पदों से डर के IA/SLP/WPC पार नहीं होती
याची बनने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं SLP जब ब्रीफिंग लेकर चलती है,
चढ़ती सिविल अपील (4347-4375)के दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
याची बनने का विश्वास रगों मैं साहस भरता है,
चढ़कर गिरना गिरकर चढ़ना न अखरता है,
मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती,
सिविल अपील में याची बनने वालों की कभी हार नहीं होती।
दीपक कहते हैं डुबकियां सिन्धुमें गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खालीहाथ लौटकर याची आता है,
मिलते न सहज ही अपॉइंटमेंट गहरे सिविलपानी में,
बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में,
मुट्ठी उसकी खाली हरबार नहीं होती सिविल अपील में।
सिविल अपील में याची बनने वालों की कभी हार नही होती।
याची न बनना एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और IA में सुधार करो,
जब तक न सफल हो नींद चैन की त्यागो तुम,
सिविल अपील के संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किए बिना ही जयजयकार नही होती,
सिविल अपील में याची बनने वालों की कभी हार नही होती।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts