Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

केम्प में उपस्थित होकर टीईटी मोर्चा की याचिका में शामिल होकर याची बनें : Ganesh Dixit

सत्य और न्याय के पथ पर गत पाँच वर्षों में चलते हुये अपनी कर्मठता,लगन और विश्वास के कारण जो भी कार्य किया है उसमें सदैव विजयश्री को ही वरण किया है, आज भी जब टीईटी मोर्चा ने पहली बार याची बनाने के लिये लखनऊ में कैम्प लगाया तो बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने हमारी याचिका में
शामिल होने की रुचि दिखाई और दो दिन के केम्प में से पहले ही दिन लगभग 500 लोगों ने याची बनने के लिये अपने कागजात जमा करके हमारे आत्मविश्वास और सत्य,न्याय के संघर्ष में दृढ़ता को और बढा दिया है,निश्चित ही जिम्मेदारी बढ़ी है पर हम पूर्ण समर्पण से इस जंग में भी विजय पायेंगे,ये अटल सत्य है और यही अंतिम निर्णय भी !
अभी कल 7-3-2016 को पुनः टीईटी मोर्चा का केम्प बारादरी पार्क में लगेगा,शेष और इच्छुक लोग पूर्वविदित दस्तावेज लेकर केम्प में उपस्थित होकर टीईटी मोर्चा की याचिका में शामिल होकर याची बनें !
बहुत से मित्रों के फोनकॉल आ रहे हैं की वो लखनऊ से दूर हैं या आ नहीँ सकते पर याचिका में शामिल होकर याची बनना चाहते हैं उनके लिये टीईटी मोर्चा ने एक वैकल्पिक व्यवस्था की है कि आप निम्न संल्ग्नित फॉर्म पर एक फोटो लगाकर और अपने हस्ताक्षर करके निम्न तीन दस्तावेज
1- एक फोटोयुक्त आईडी प्रूफ
2-टीईटी 2011 कि मार्कशीट
3-किसी भी एक जिले का आवेदन पत्र या काउंसलिंग डीटेल्स !
उक्त तीनों दस्तावेज कि छायाप्रतियों को फॉर्म के साथ भरकर निम्नलिखित ईमेल्स पर स्कन्नेड करवाकर मेल करें और दिये गये अकाउंट नंबर में निर्धारित शुल्क जमा कर दें ! शुल्क जमा की रसीद को अपने पास सम्भाल कर रखें !
आज जो भी याची बने हैं उनके नाम,ब्यौरा कल तक हमारी पोस्ट और ब्लॉग पर अपडेट कर दी जायेंगी,आगे भी जैसे-जैसे याची बनेंगे उन्हें ऐसे ही एड़ करके अपडेट किया जाता रहेगा !
याची बनने के लिये निम्न लोगों के सम्पर्क इत्यादि निम्नानुसार है -
- A/c details-
1- GANESH SHANKAR ,
A/c no.:- 34949013088,
Ifsc:-SBIN0012829,
HAIDERGARH, BARABANKI,
ATM NO.-4591500282212063
Mail id -
uptetmorchacentralzone@gmail.com
2-
Nitin Mehta
Mail id -
uptetmorchawesternzone@gmail.com
A/c details:-
NITIN MEHTA ,
A/c no.:- 20061768289,
Ifsc:-SBIN0000633,
Dhampur, Bijnor,
ATM NO.-4592000023676121
3-SHIV KUMAR PATHAK,
A/c no.:- 31561670261,
Ifsc:-SBIN0011331,
Lambhua,sultanpur,
ATM NO.-5196190240435562,
Mail id -
uptetmorchaeasternzone@gmail.com
4-
yogendra singh chauhan
Contact number:7037394668
Mail id -:
Punit.monarch@gmail.com
उक्त आईडी और अकाउंट पर अपने दस्तावेज और निर्धारित शुल्क भेजकर सम्बन्धित व्यक्ति को फोनकॉल से कन्फर्मेशन ज़रूर ले लें !

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates