Wednesday, 27 April 2016

समस्त याचिओ की किसी भी कीमत पर नियुक्ति , सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तिथि 9 मई को : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बिग न्यूज़ : शिक्षामित्रो के समापन के साथ समस्त याचिओ की किसी भी कीमत पर नियुक्ति की भी मार्ग प्रसस्त कराने होंगे सभी नेता बंधू को ,सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तिथि 9 मई को। जैसा की वर्णित है की हमारी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट मे 9 मई
और यह कैसे हुआ यह अभी इस पर पोस्ट मार्टम किया जा रहा है पर इसमे भी एक नया तथ्य यह है की यू यू ललित जी का आगमन जो 72825 के आगे की सोच रख ही नहीं रहे है तो क्या उम्मीद करे की कही शिवकीर्ति जी के जाने और यू यू ललित के आने पर कही कुछ उल्टा न हो जाये या सरकारी वकील कुछ उल्टा न करवा दे जैसे याची लाभ राहत।और दूसरा तथ्य शिक्षामित्रो की केस फिर से जुटाना यह हमारे लिए फायदा है की नुकसान यह तो वक्त तय करेगा।अब बात करते है मुख्य बिंदु की हमारे समस्त टेटनेता बंधू हिमांशु ,मयंक,ठाकुर,अरसद अली,राम कुमार पटेल, M.P.SINGH, जी से निवेदन है की किन्ही भी परिस्थितियों मे याची लाभ की नियुक्ति time bond के साथ अपने वकीलो के माध्यम से स्पस्ट आदेश करवा ही ले क्यों की यहाँ से हम चूक गए तो हम डूब गए। क्यों की समस्त याची अब सिर्फ इसी इंतजार मे है की कब एडहॉक पर नियुक्ति हो और शिक्षामित्र कब हटे और हम सब स्थाई हो जायेंगे।
चुकी यू यू ललित के आने पर मन आसंकित भी हो रहा है की कही ललित जी याची लाभ का फैसला सरकार के कहने पर पलट न दे, यह हम लोग को किसी भी सूरत मे नहीं होने देना है।चुकी सभी ने याची बनाया है और वेरिफिकेशन भी किया है तो पैसे का कोई समस्या नहीं है आप लोगो के पास जबरजस्त पैसा है इन पैसो से टॉप मोस्ट लॉयर करे जिससे कम से कम याची लाभ का फैसला न पलटने पाये और हमें हर हाल में नियुक्ति दिलवाने का प्रयाश करे।शिक्षामित्रो को बाहर करने का जो भी दंड भेद लगा कर हर हाल मे बाहर करवा के ही दम ले।क्यों की इनके बाहर होने पर ही हम स्थाई नियुकि के भागिदार होंगे।हम सभी नेता से अपील करते है की सभी एक साथ होकर बढ़िया से बढ़िया वकील कर के यू यू ललित जी से पद बढ़वा कर ही रहे और समस्त टेट पास का समयोजन कर याची लाभ के साथ नियुक्ति करवावे।किसी भी कीमत पर कम से कम याची लाभ पर तो कत्तई नहीं आंच आनी चाहिए नए पुराने समस्त याची को उनका हक़ दिलवाने मे
9 मई को जरूर नियुक्ति आदेश दिलवा कर रहेंगे।अब बात धरने की तो जरुरत है की नहीं इस परस्थितियों मे यह आप अग्रणी नेता जी से बेहतर कोई नहीं बता सकता मेरे अनुसार धरना होनी चाहिए और कम से कम कोर्ट की आर्डर कंप्लायन करवाने के लिए कम से कम सूचि ऑनलाइन तो कर दे याचिओ की जिस से हम संतुस्ट रहे।अतः आप सभी नेता बंधू से निवेदन है की टॉप लॉयर कर के याची लाभ और बड़ा करके समस्त टेट पास का समायोजन करवाये।शिक्षामित्र का सफाया करे।और अपनी आगमी ब्रेकिंग न्यूज़ खुसखबरी तुरंत दे।धन्यवाद


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC