Breaking Posts

Top Post Ad

ज़िला प्रतिनिधियों के लिए बातें : हिमांशु राणा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ज़िला प्रतिनिधियों के लिए :-
१) ज़िले-वार मीटिंग करके पूराने याची जिन्हें 24 february 2016 तक के आदेश का लाभ मिल रहा है उन्हें धरने के लिए अवगत कराएँ |
२) किसी को असुविधा न हो तो लिस्ट तैयार करके कैसे पहुँचना है और क्या क्या व्यवस्था करनी है उसके लिए समिति बनाएँ ज़िले लेवल पर ताकि किसी को या किसी के घरवालों को सम्पर्क करने में दिक़्क़त ना आए |

३) अपने ज़िले के एलआईयू को अवश्य अवगत कराएँ और संख्या भारी से भारी दिखाई जाए |
४) समस्त ज़िला प्रतिनिधि अपने यहाँ की प्रिंट मीडिया को अवश्य अवगत कराएँ धरने के विषय में |
५) महिला कैंडिडेट्स अपने यहाँ से किसी को अवश्य भजें अगर आने में किसी भी कारण असमर्थ हैं तो और ज़िला प्रतिनिधि को अवश्य अवगत कराएँ |
६) धरना एक दिवसीय ही नहीं लम्बा भी चल सकता है
इसलिए ही मैंने पहले बेसिक विभाग की छुट्टियों का ध्यान रखा है ताकि अनावश्यक धन की बर्बादी ना हो किसी भी कंडिडेट की तो इस बात को आप भली भाँति समझा दें |
इसके अलावा कुछ बातें संक्रिं सोच रखने वालों के लिए :-
मेरे पास नौकरी है,
मेरे बच्चे छोटे हैं ,
आदि आदि तो अवगत करा दूँ हिमांशु राणा न ही मेरिट बताकर बुला रहा है जैसा पूर्व में आपके साथ हुआ है और ना ही किसी भी प्रकार के लालच हेतु बस प्रतिबद्धता है तो समस्त टेट उत्तीर्ण से जंतर मंतर पर किए गए वादे की जो कि मैंने अपनी पूरी टीम के साथ किया था कि जब तक तोड़ूँगा नहीं तब तक छोड़ूँगा नहीं |
साथियों आप कोर्ट कचेहरी की चिंता छोड़ दीजिए वो मैं पूरी टीम के साथ देख लूँगा बस आप सच्चाई और आत्म विश्वास से लग जाइए जो रास्ता न्यायपालिका ने हमें दिया है उस पर जल्द ही मंज़िल हमारे क़रीब होगी |

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook